नेपाल: पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने देश छोड़ने की अटकलों को किया खारिज

पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने देश छोड़ने की अटकलों को किया खारिज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री और सीपीएन-यूएमएलके चीफ केपी शर्मा ओली ने देश छोड़ने की अटकलों को खारिज किया है। आपको बता दें ओली के बारे में ऐसी कई अटकलें लगाई जा रही थी कि पूर्व पीएम नेपाल छोड़कर किसी अन्य देश में जाने की योजना बना रहे है। ओली ने इन अटकलों को खारिज करते हुए मौजूदा अंतरिम सरकार पर कई आरोप लगाए है। उन्होंने कहा है कि मौजूदा सरकार उनकी सुरक्षा और सरकारी सुविधाओं को छीनने की कोशिश कर रही है। ढाका ट्रिब्यून न्यूजपेपर की रिपोर्ट से इसकी जानकारी मिली।

नेपाल के पूर्व पीएम ओली ने भक्त के गुंडु में पार्टी के संगठन 'युवा संघ नेपाल' को संबोधित करते हुए कहा कि वह नेपाल से भागने वाले नहीं हैं, राजनीतिक लड़ाई लड़ने के लिए हम अब भी तैयार हैं। ओली ने अपने समर्थकों से पूछा, क्या आपको लगता है कि हम नेपाल को इस आधारहीन सरकार को सौंपकर भाग जाएंगे? ओली ने कहा कि उनका अंतिम मकसद नेपाल में शांति, सुशासन और सांविधानिक व्यवस्था की बहाली करना है।

जेन जेड के भारी हिंसक विरोध प्रदर्शन के चलते पीएम ओली ने 9 सितंबर को पीएम आवास बलुवातार खाली किया था। सरकार गिरने के बाद वो भक्तपुर के गुंडु में एक किराए के मकान पर रहने चले गए, क्योंकि प्रदर्शनकारियों ने उनका निजी आवास जला दिया था।

ओली ने अपने संबोधन में कहा सुशीला कार्की के नेतृत्व वाली मौजूदा सरकार जनता की इच्छा से नहीं, बल्कि तोड़फोड़ और आगजनी के जरिए सत्ता में आई है, पूर्व प्रधानमंत्री ने कार्की सरकार पर आरोप लगाया कि वह राजनीतिक विरोधियों को निशाना बनाकर नेपाल को असुरक्षा की स्थिति में धकेल रही है।

Created On :   29 Sept 2025 9:43 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story