पाकिस्तानी हो, पाकिस्तान वापस जाओ: पूर्व पीएम शेख हसीना के समर्थकों ने यूएन पहुंचे बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन, अंडे फेंके,जमकर नारेबाजी की

पूर्व पीएम शेख हसीना के समर्थकों ने यूएन पहुंचे बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन, अंडे फेंके,जमकर नारेबाजी की

डिजिटल डेस्क, न्यूयॉर्क| बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के समर्थकों ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।

एक प्रदर्शनकारी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा हम अवैध यूनुस शासन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं, क्योंकि 5 अगस्त 2024 के बाद पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को सुरक्षा कारणों से देश छोड़ना पड़ा और यूनुस ने देश पर कब्जा कर लिया और तब से अल्पसंख्यकों, हिंदुओं और अन्य धर्मों के लोगों की हत्या की जा रही है। लाखों लोगों को अपना देश छोड़ना पड़ा, खासकर हिंदुओं को, बांग्लादेश में स्थिति बहुत खराब है और यही वजह है कि लोग यहां विरोध करने आए हैं। यूनुस को सत्ता छोड़नी चाहिए और चुनाव कराना चाहिए।

आपको बता दें बीते दिन शुक्रवार को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 80वें सत्र में बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने अपने भाषण में पड़ोसी देशों के बीच सहयोग को मजबूत करने की अपील करते हुए दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (SAARC) को दोबारा सक्रिय करने की बात कही। जब वो यूएन में स्पीच दे रहे थे. तब उनके खिलाफ यून के बाहर प्रदर्शन हो रहा था। शेख हसीना के समर्थक व बांग्लेदेशी मूल के लोगों ने मोहम्मद यूनुस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा ‘यूनुस पाकिस्तानी है और उन्हें पाकिस्तान जाना चाहिए।

आपको बता दें SAARC में भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, मालदीव, नेपाल और श्रीलंका शामिल हैं। इस समूह की आखिरी बैठक 2014 में काठमांडू में हुई थी. इसके बाद राजनीतिक मतभेदों और भारत-पाक तनाव के चलते कोई मीटिंग नहीं हुई।


Created On :   27 Sept 2025 1:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story