ट्रंप का नया टैरिफ: सौ फीसदी टैरिफ लगने से भारत की सस्ती दवाएं भी अमेरिका में महंगी रेट में बिकेंगी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 1 अक्टूबर से नया टैरिफ लगाने जा रहे है। ट्रंप ने दवाइयों पर 100 फीसदी, किचन कैबिनेट और बाथरूम वैनिटी पर 50 फीसदी, फर्नीचर पर 30 फीसदी और भारी ट्रकों पर 25 फीसदी आयात कर लगाने की घोषणा की है। भारतीय दवा निर्माताओं के लिए अमेरिका सबसे बड़ा बाजार है। 100 फीसदी टैरिफ लगने से भारत की सस्ती दवाएं भी अमेरिका में महंगी रेट में बिकेंगी।
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्रुथ पर पोस्ट करते हुए कहा कि दवाइयों पर लगने वाला नया टैरिफ उन कंपनियों पर लागू नहीं होंगे, जो अमेरिका में विनिर्माण संयंत्र manufacturing plant बना रही हैं या निर्माण कार्य शुरू कर चुकी हैं। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं है कि जिन कंपनियों के पहले से ही अमेरिका में कंपनियां हैं, उन पर यह लागू होगा या नहीं।
लेकिन ये बात तो तय है कि ट्रंप के नए टैरिफ से अमेरिका में दवाइयों की कीमतों में भारी बढ़ोतरी होगी। नए टैरिफ को लेकर ट्रंप का मानना है कि इससे सरकार का बजट घाटा कम होगा, साथ ही देशी उत्पादन यानि घरेलू उत्पादन को भी बढ़ावा मिलेगा।
अमेरिकी अर्थव्यवस्था के कुछ जानकारों का मानना है कि ट्रंप के नई टैरिफ घोषणा से महंगाई तो बढ़ेगी ही, उसके साथ ही इसका आर्थिक विकास पर भी असर पड़ेगा। दवाइयों पर बढ़ते टैरिफ का असर भारत के फार्मा उद्योग पर भी निगेटिव असर पड़ेगा।
आपको बता दें बीते वित्तीय वर्ष में भारतीय फार्मा उद्योगों की तरफ से दुनिया को करीब 2.5 लाख करोड़ रुपये (27.9 अरब डॉलर) की दवाओं का निर्यात हुआ था। इसमें केवल अमेरिका को ही 77 हजार करोड़ रुपये (8.7 अरब डॉलर) की दवाएं निर्यात हुई थीं। 2025 के पहले छह महीनों में ही अमेरिका को कुल 32 हजार 505 करोड़ रुपये (3.7 अरब डॉलर) की दवाओं का निर्यात हो चुका है।
Created On :   26 Sept 2025 1:57 PM IST