Russia Ukraine ceasefire on Zelensky: यूक्रेन में संघर्ष विराम होते ही राष्ट्रपति पद छोड़ने को तैयार जेलेंस्की, बताई ये वजह

यूक्रेन में संघर्ष विराम होते ही राष्ट्रपति पद छोड़ने को तैयार जेलेंस्की, बताई ये वजह
संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) से ठीक कीव पहुंचने से पहले दिया है। इस दौरान उनसे पूछा गया कि अगर कई महीनों के लिए युद्ध विराम हो जाता है तो क्या वह चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'हां' में जवाब दिया।

डिजिटल डेस्क, कीव। यूक्रेन-रूस के बीच चल रही जंग को करीब चार साल हो गए हैं। इस बीच यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि रूस के खिलाफ युद्ध समाप्त होने के बाद वह अपना पद छोड़ देंगे। राष्ट्रपति ने इसके पीछे का मकसद बताया कि उन्हें किसी तरह यह जंग को खत्म करना है। जिसके बाद वह इस पद पर किसी हालत में नहीं रहना चाहते हैं।

जेलेंस्की का इरादा देश में शांति लाना

न्यूज वेबसाइट 'Axios' से बातचीत के दौरान जेलेंस्की ने बताया कि उनका इरादा देश में शांति आने के बाद नेतृत्व करने का नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि अगर रूस के साथ युद्ध विराम हो जाता है तो वह यूक्रेन में चुनाव करने की बात अपनी संसद से कहेंगे। इस बातचीत के दौरान यह भी पूछा गया कि क्या अगर सीजफायर हो जाता है तो आप अपना यह काम खत्म मानेंगे। इस पर जेलेंस्की ने कहा कि वह अपना राष्ट्रपति पद छोड़ने के लिए तैयार हैं।

चुनाव के दौरान हो सकती है कई चुनौतियां

जेलेंस्की ने आगे बताया, "मेरा मकसद जगं खत्म करना है, न कि पद के लिए भाग-दौड़ को जारी रखना।" बताते चलते है कि यूक्रेन में युद्ध के कारण चुनाव अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिए गए हैं। इस मुद्दे को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समेत कई अलोचकों ने उठाया है। यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा कि सुरक्षा स्थिति और देश का संविधान ये दोनों ही चुनाव कराने के लिए चुनौतियां पेश करते हैं। लेकिन, उनका मानना है कि इस स्थिति में चुनाव करवाना मुमकिन हैं।

संसद को मिल सकता है ये संदेश

जेलेंस्की ने यह इंटरव्यू संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) से ठीक कीव पहुंचने से पहले दिया है। इस दौरान उनसे पूछा गया कि अगर कई महीनों के लिए युद्ध विराम हो जाता है तो क्या वह चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'हां' में जवाब दिया और कहा, "मंगलवार को जब वह राष्ट्रपति ट्रंप से मिले थे तो उन्होंने उनसे कहा था कि अगर सीजफायर होता है तो हम इस टाइम पीरियड का इस्तेमाल कर सकते हैं और मैं संसद को यह संकेत दे सकता हूं।"

उन्होंने आगे कहा कि उनका मानना है कि लोग नए जनादेश वाले नेता को पसंद करना चाहते हैं। जो हमेशा के लिए देश में अमन और शांति को बरकरार रखने में जरुरी फैसले ले सके। उन्होंने चुनाव को लेकर चिंता जाहिर की है कि अगर इस वक्त चुनाव करनाए जाते है तो बहुत मुश्किल हो जाएगा।

Created On :   25 Sept 2025 7:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story