भारत-अमेरिका वार्ता: संयुक्त राष्ट्र महासभा की हलचल के बीच एस. जयशंकर और मार्को रुबियो की आमने सामने बैठक आज

संयुक्त राष्ट्र महासभा की हलचल के बीच एस. जयशंकर और मार्को रुबियो की आमने सामने बैठक आज
  • इस साल दोनों नेताओं की तीसरी आमने-सामने बैठक होगी
  • जयशंकर-रुबियो की बैठक दोनों देशों के बीच व्यापारिक वार्ता को दे सकती है मजबूती
  • व्यापार घाटा, निवेश और टैरिफ कटौती जैसे मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो की संयुक्त राष्ट्र महासभा की हलचल के बीच अहम बैठक आज होने जा रही है। न्यूयॉर्क में भारतीय समयानुसार देर रात करीब 8.30 पर यह मीटिंग दोनों नेताओं के बीच आमने सामने होगी। अमेरिकी एडवाइजरी ने इसकी जानकारी दी। आपको बता दें ट्रंप टैरिफ के बाद दोनों देशों के बीच के संबंधों में खटास पैदा हो गई, दोनों देशों के बीच व्यापार संतुलन बिगड़ा था और तनाव की स्थिति बनी हुई है। लेकिन हमेशा से दोनों ही देश रिश्तों को आगे बढ़ाने और सुधारने की कोशिश में होते है। इस साल दोनों नेताओं की ये तीसरी आमने-सामने बैठक होगी।

जयशंकर -रुबियो की आज होने वाली बैठक आगामी महीनों में दोनों देशों के व्यापार और कूटनीतिक समीकरण तय करने में निर्णायक भूमिका निभा सकती है। बैठक को इसलिए भी स्पेशल माना जा रहा है कि ट्रंप सरकार द्वारा भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने के बाद यह दोनों देशों के शीर्ष प्रतिनिधियों की पहली सीधी वार्ता होगी। आज होने वाली मीटिंग में दोनों पक्षों की कोशिश रहेगी कि चर्चा से हल निकले।

भारत और अमेरिका के बीच आज ही अलग से व्यापार वार्ता भी हो रही है। माना जा रहा हैं कि जयशंकर-रुबियो की बैठक इस वार्ता को मजबूती दे सकती है। व्यापार घाटा, निवेश और टैरिफ कटौती जैसे मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। भारत साफ कर चुका है कि टैरिफ का बोझ उसके उद्योग और निर्यातकों पर भारी पड़ रहा है। दोनों देश के नेताओं के बीच होने वाली ये बैठक व्यापार तक सीमित नहीं रहेगी।

Created On :   22 Sept 2025 3:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story