Alexander Duncan Controversial Statement: टेक्सास में स्थित हनुमान जी की मूर्ती को लेकर अमेरिकी नेता ने दी विवादित टिप्पणी, नेता ने बताया भगवान को 'झूठा'!

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के टेक्सास में एक 90 फीट ऊंची भगवान हनुमान की मूर्ति स्थापित है। जिसको लेकर ही अमेरिका के टेक्सस रिपब्लिकन नेता अलेक्जेंडर डंकन की तरफ से विवादित टिप्पणी सामने आई है। अलेक्जेंडर ने आपत्ति जताते हुए कहा है कि, अमेरिका एक इसाई राष्ट्र है और यहां पर झूठे देवता की मूर्ति की कोई भी जगह नहीं है। डंकन ने इस मूर्ति की वीडियो भी शेयर की है और लिखा है कि, 'हम टेक्सास में एक झूठे हिंदू भगवान की मूर्ति क्यों बना रहे हैं? हम एक इसाई राष्ट्र हैं।' डंकन ने आगे बाइबल का हवाला देते हुए कहा है कि, तुम मेरे अलावा किसी औऱ भगवान को नहीं मानोगे। तुम अपने लिए कोई प्रतिमा आकाश, धरती या समुद्र में किसी भी चीज की छवि नहीं बनाओगे।
सोशल मीडिया में हुआ कड़ा विरोध
डंकन के इस वीडियो शेयर करने के बाद से ही सोशल मीडिया में बवाल छिड़ गया है और विरोध देखने को मिल रहा है। हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन ने उनके बयान को हिंदू विरोधी और भड़काऊ बताया है। साथ ही उन्होंने रिपब्लिकन पार्टी से औपचारिक शिकायत दर्ज करवाई है। फाउंडेशन ने ये सवाल किया है कि क्या टेक्सास जीओपी अपने उम्मीदवार पर कार्रवाई कर सकता है या नहीं।
नेटिजंस का क्या है कहना?
सोशल मीडिया यूजर्स ने रिपब्लिकन नेता को याद दिलाया है कि, अमेरिका के संविधान सभी धर्मों को मानने और उनके पालन करने की स्वतंत्रता देता है। तो वहीं, दूसरे शख्स का कहना है कि, सिर्फ इसलिए ही कि आप हिंदू नहीं हैं तो इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि ये झूठा है।
अमेरिका में तीसरी सबसे ऊंची मूर्ति
बता दें, साल 2024 में भगवान हनुमान की मूर्ति को बनाया गया था। इस मूर्ति को 'स्टैच्यू ऑफ यूनियन' के नाम से जाना जाता है। इसको चिन्जीयार स्वामीजी की परिकल्पना में बनाया गया था और ये मूर्ति अमेरिका की सबसे बड़ी मूर्तियों में से एक है। ये मूर्ति तीसरी सबसे ऊंची मूर्ति है।
Created On :   23 Sept 2025 4:49 PM IST