S Jaishankar US Visit: एस जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री रुबियो से की मुलाकात, दोनों नेताओं के बीच टैरिफ, एच-1 वीजा फीस समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चा

डिजिटल डेस्क, वॉशिंगटन। भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर इस समय अमेरिका दौरे पर है, जहां पर वे संयुक्त राष्ट्र महसभा (UNGA) की हाई स्तर की मीटिंग का हिस्सा बने। इस दौरान उन्होंने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से मुलाकात की। दोनों नेताओं को बीच एच-1बी वीजा, टैरिफ और ट्रेड डील के मुद्दे पर चर्चा हुई।
भारतीय विदेश मंत्री ने कहा कि रुबियो के साथ बैठक हुई। इस दौरान दोनों देशों के बीच हालिया मुद्दों समेत अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर गहन बातचीत हुई। उन्होंने आगे बताया कि इस दौरान कई मुद्दों पर सहयोग की सहमति बनी है। इस मीटिंग के दौरान द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना और हाल के महीनों में आए मतभेदों समाप्त करने को लेकर भी चर्चा की गई। बता दें कि इन दोनों नेताओं की इस साल की यह तीसरी मुलाकात थी। उनकी पिछली मीटिंग 1 जुलाई को वॉशिंगटन में क्वाड के विदेश मंत्रियों के साथ हुई थी।
बता दें कि भारत पर अमेरिका की तरफ से लगाए गए अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ के बाद से जयशंकर और रुबियो के बीच यह पहली मीटिंग है। ट्रंप प्रशासन ने भारत के सामानों पर कुल 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया है।
इसके पहले नई दिल्ली में बीते हफ्ते मंगलावर को अमेरिकी अधिकारियों के साथ भारतीय अधिकारियों ने बैठक की थी। इसके बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बताया था, "प्रतिनिधिमंडल का उद्देश्य पारस्परिक रूप से लाभकारी व्यापार समझौते पर जल्द निष्कर्ष निकालने के लिए चर्चा को आगे बढ़ाना है।"
गौरतलब है कि हाल में ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एच-1बी वीजा पर शुल्क बढ़ाने का फैसला लिया है। ट्रंप ने अपने एक आदेश में कहा कि एच-1बी वीजा के लिए आवेदन करने पर एक लाख डॉलर की फीस लगेगी। इससे टेक कंपनियों में हड़कप मच गया था। इस वीजा पर अमेरिका में रहने वाले कर्मचारियों में भ्रम पैदा हो गया था। हालांकि, पिछले हफ्ते शनिवार को व्हाइट हाउस की तरफ से स्पष्ट किया गया था कि केवल नए वीजा आवेदकों पर यह शुल्क लागू होगा। मौजूदा वीजाधारकों और उसके रिन्यूअल पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
Created On :   23 Sept 2025 1:39 AM IST