ट्रंप टैरिफ और रिश्तों में तनाव: तनाव के बीच मोदी -ट्रंप की मुलाकात तय समय पर होगी, अमेरिकी विदेश मंत्रालय का बड़ा बयान, कहा भारत-अमेरिका के मजबूत संबंध

तनाव के बीच मोदी -ट्रंप की मुलाकात तय समय पर होगी, अमेरिकी विदेश मंत्रालय का बड़ा बयान, कहा भारत-अमेरिका के मजबूत संबंध

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ के चलते भारत और अमेरिका के संबंधों में तनाव जारी है। दोनों देशों के बीच के संबंधों को लेकर अमेरिका के विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने फिर से भारत और अमेरिका के मजबूत संबंध पर जोर दिया।

उन्होंने कहा कि भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की मुलाकात तय समय पर होगी, भारत -अमेरिका के रिश्ते मजबूत हैं, भले ही बीच-बीच में संबंधों में उतार चढ़ाव आए हो। अधिकारी ने भारत को अमेरिका का भविष्य का साझेदार बताते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ता रहेगा।

मीडिया अटकलों को नकारते हुए अधिकारी ने यहां तक कह दिया कि दोनों देशों के रिश्तों में काफी सुधार हुआ है। अधिकारी ने ये भी जिस वजह से भारत-अमेरिका संबंधों में तनाव हुआ, उसका समाधान निकालने की कोशिशें जारी है। उन्होंने ये भी कहा कि इस मामले में अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि जैमीसन ग्रीयर और विदेश मंत्री मार्को रुबियो सीधे जुड़े हुए हैं। न्यूयॉर्क में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और अमेरिकी विदेश मंत्री रुबियो की मुलाकात को भी इसी से जोड़कर देखा जा रहा है।

अधिकारी ने आगे कहा कि मोदी और ट्रंप की बहुत सकारात्मक आपसी समझ है। क्वाड शिखर सम्मेलन की तैयारियां चल रही हैं और सही समय आने पर यह जरूर होगा। दोनों देशों के रिश्तों में सकारात्मकता देखने को मिलेगी। आपको बता दें कुछ दिनों से तनाव के बीच ट्रंप क्वाड मीटिंग में भारत नहीं आना चाहते, लेकिन अब अमेरिकी अधिकारी के बयान से ये लग रहा है कि दोनों देशों के संबंधों में सुधार होने के साथ साथ ट्रंप क्वाड समिट में शामिल होने के लिए भारत आ सकते है।

अमेरिकी अधिकारी ने पीएम मोदी और ट्रंप की मुलाकात का जिक्र करने के बाद क्वाड नेताओं के मुलाकात को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि क्वाड नेताओं की अगली बैठक की तारीख तय करने पर भी काम चल रहा है, जो या तो इस साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत में हो सकती है।

Created On :   25 Sept 2025 4:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story