Israel attacks Gaza City: इजराइली डिफेंस फोर्स ने गाजा सिटी में बरपाया कहर, 140 से ज्यादा आतंकी ठिकानों को किया तबाह

डिजिटल डेस्क, गाजा। इजरायल लगातार गाजा पट्टी में भारी हमले कर रहा है। उसकी सेना ने पिछले 24 घंटों के दौरान हवा, जमीन और समुद्र के जरिए 140 से ज्यादा इलकों में प्रहार किया है। इनमें आतंकी समूहों के घर, हथियार डिपो और अन्य ढांचे को निशाना बनाया गया है। इजरायली डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) के अनुसार, यह हमला ऐसे समय में किया गया है, जब गाजा सिटी और उत्तर इलाकों के बीच लड़ाई जारी थी। सेना ने आगे बताया कि तीन विभाग की जमीनी टुकड़ियां गाजा शहर में लगातार आगे बढ़ रही है।
आतंकियों के मनसूबों पर फेरा पानी
आईडीएफ ने गाजा पट्टी में तकरीबन 140 ठिकानों को निशाना बनाकर उड़ा दिया है। इनमें कई आतंकी समूहों के उपयोग किए जाने वाले भवन, उनके सदस्य और अहम ढांचों को गिरा दिया है। उन्होंने आगे बताया कि ये हमले आतंकवाद को खत्म करने के लिए थे। इसी के साथ इजराइली नौसेना ने भी गाजा के उत्तरी भाग में कई गोले दागे है। इसमें एक हथियार डिपो और हमास के सदस्यों के द्वारा उपयोग किए जाने वाले भवनों को नष्ट कर दिया है। इस कार्रवाई की वजह से आतंकियों के मनसूबें कमजोर हुए है।
इन तीन विभागों ने की कार्रवाई
गाजा शहर में आईडीएफ की तीन विभाग की टुकड़ियां लगातार कार्रवाई करते हुए आगे बढ़ रही है। हर विभाग ने अपने क्षेत्र में कार्रवाई कर उपलब्धियां हासिल की है। आईडीएफ की 36वी डिवीजन ने हमास की देखरेख करने में इस्तेमाल किए जाने वाले भवनों के उड़ाया है। एक ड्रोन की कार्रवाई में बम लगाने वाले एक समूह को मार गिराया। इसके अलावा 98वीं डिवीजन ने हमास के एक सदस्य को मार गिराया है। यह आईडीएफ पर मोर्टार दागने का काम कर रहा था। वहीं, 162वीं बटालियान ने हमास के कई सदस्यों को मार गिराया और बूबी ट्रैप्स (जाल बम) को डिफ्यूज किया गया है।
IDF ने जारी किया वीडियो
आईडीएफ ने इस हमले का एक वीडियो साझा किया है, जिसमें गाजा शहर की एक बहुमंजिला इमारत की तलाशी देखी जा सकती है। साथ ही ड्रोन ने एक छठी मंजिल से एक बूबी-ट्रैप्ड विस्फोटक डिवाइस को ढूंढ निकाला है। यह डिवाइस एक कंबल में ढकी हुई पाई गई थी, जो आईडीएफ को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाई गई थी। जैसे ही यह डिवाइस ड्रोन की निगरानी में पाई गई, इसे तुरंत निष्क्रिय किया गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर उपलब्ध है।
Created On :   29 Sept 2025 6:44 PM IST