Netanyahu Meets with Trump: व्हाइट हाउस में ट्रंप ने नेतन्याहू का किया जोरदार स्वागत, इस बड़ी गलती पर हुई सुलह!

व्हाइट हाउस में ट्रंप ने नेतन्याहू का किया जोरदार स्वागत, इस बड़ी गलती पर हुई सुलह!
साल जनवारी में ट्रंप राष्ट्रपति बने थे, इसके बाद से नेतन्याहू इसको मिलाकर चार बार अमेरिका का दौरान कर चुके है। इस दौरान दोनों नेताओं ने हाथ मिलाया और ट्रंप ने इजरायली पीएम को कहा, 'आप शानदार लग रहे हैं।

डिजिटल डेस्क, वॉशिंगटन। इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू आज सोमवार को वॉशिंगटन पहुंचे। जहां पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उनका व्हाइट हाउस में जबरदस्त स्वागत किया। इसी साल जनवारी में ट्रंप राष्ट्रपति बने थे, इसके बाद से नेतन्याहू इसको मिलाकर चार बार अमेरिका का दौरान कर चुके है। इस दौरान दोनों नेताओं ने हाथ मिलाया और ट्रंप ने इजरायली पीएम को कहा, 'आप शानदार लग रहे हैं।' इसके जवाब में नेतन्याहू ने कहा, 'आप भी।' इसके बाद दोनों नेताओं ने कैमरे की तरफ देखते हुए थम्स का इशारा किया।

इस वजह से नेतन्याहू ने ट्रंप से की मुलाकात

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, इजराइली पीएम ने व्हाइट हाउस से कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल-थल से फोन पर बात की। इस दौरान दोहा पर किए गए इजराइली हमले के लिए माफी मांगी। इसी महीने की शुरूआत में दोहा में हमास के वरिष्ठ नेता पर निशाना साधा गया था। यह हमला इजराइल ने हवाई के जरिए किया था। इस हमले में हमास के सीनियर नेता अलील अल-हय्या के बेटे और उसके सहयोगी जिहाद लबाद समेत पांच लोगों की मौत हो गई थी।

इस घटना के बाद अमेरिका और इजरायल के संबंधों में खटास पैदा हो गई थी। इस एकतरफा कार्रवाई पर ट्रंप ने निराशा जाहिर की थी। इस हमले के बाद ट्रंप ने नेतन्याहू को फोन मिलाया था। इस दौरान दोनों नेताओं को बीच तल्ख आवाज में बातचीत हुई थी। इस हमले को लेकर ट्रंप ने इजराइली पीएम को फटकार भी लगाई थी और उनके इस कदम को बुद्धिहीन करार दिया था।

नेतन्याहू ने अपनी इस कार्रवाई का किया बचाव

नेतन्याहू ने इस हमले के निर्णय के बचाव करते हुए कहा था कि उनके पास इस फैसले के लिए बहुत समिति समय था। गाजा युद्वविराम वार्ता में मिस्त्र के साथ कतर एक प्रमुख मध्यस्थ है। कतर ने अपनी राजधानी में इजराइलय के इस हमले की कड़ी निंदा कि थी और इसे कायरतापूर्ण और अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन करना करार दिया था। कतर के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माजिद अल-अंसारी ने बताया था कि हमलों में जानबूझकर दोहा में उन आवासीय भवनों को निशाना बनाया गया था, जहां हमास के राजनैतिक ब्यूरो के सदस्य निवास करते हैं।

Created On :   30 Sept 2025 12:07 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story