Donald Trump on Hamas: ट्रंप ने हमास को दी चेतावनी, कहा- तीन से चार दिनों के भीतर इस प्रस्ताव पर करें हस्ताक्षर

ट्रंप ने हमास को दी चेतावनी, कहा- तीन से चार दिनों के भीतर इस प्रस्ताव पर करें हस्ताक्षर
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शांति समझौते की पेशकश की है। इसके लिए उन्होंने 20 सूत्रीय प्रस्ताव तैयार किया है। इस प्रस्ताव को लेकर ट्रंप ने हमास को चेतावनी दी है कि इस पर साइन करने के लिए उसके पास तीन से चार दिन का समय है।

डिजिटल डेस्क, वॉशिंगटन। इजरायल और हमास के बीच पिछले दो साल से युद्ध जारी है। इसी बीच अमेरिका ने हस्थक्षेप कर लिया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शांति समझौते की पेशकश की है। इसके लिए उन्होंने 20 सूत्रीय प्रस्ताव तैयार किया है। इस प्रस्ताव को लेकर ट्रंप ने हमास को चेतावनी दी है कि इस पर साइन करने के लिए उसके पास तीन से चार दिन का समय है। अगर वह हस्ताक्षर नहीं करता है तो उसको गंभीर परिणामों का सामना करना पड़ेगा।

हमास के हस्ताक्षर का इंतजार

ट्रंप ने बताया कि इस प्रस्ताव पर सभी संबंधित पक्ष के साइन को हो गए है। वे अह हमास का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, "सभी अरब देश इस पर हस्ताक्षर कर चुके हैं। सभी मुस्लिम देश इस पर हस्ताक्षर कर चुके हैं। इजरायल भी इस पर हस्ताक्षर कर चुका है। हम बस हमास का इंतजार कर रहे हैं। वह या तो हस्ताक्षर करेगा या नहीं करेगा। अगर नहीं करेगा तो इसके परिणाम काफी दर्दनाक होंगे।" उनका यह बयान ऐसे समय में आया है, जब इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बीते सोमवार को व्हाइट हाउस में ट्रंप से मुलाकात की थी और इस मुद्दे पर दोनों नेता को बातचीत हुई है।

इन देशों ने इस प्रस्ताव का किया स्वागत

समाचार एजेंसी एएफपी ने फिलिस्तीन के एक अधिकारी के हवाले से लिखा, "हमास ने फिलिस्तीन के अंदर और बाहर अपने राजनीतिक और सैन्य नेतृत्व के साथ विचार-विमर्श का एक सिलसिला शुरू कर दिया है। ये मामला इतना पेचीदा है कि चर्चा में कई दिन का समय लग सकता है।"

अमेरिकी राष्ट्रपति और इजरायली पीएम की सोमवार को मुलाकात हुई। इसके बाद दोनों पक्षों में शांति बहाल करने के लिए 20 सूत्रीय प्रस्ताव पेश किया गया। इसमें बताया गया कि गाजा पट्टी में चल रहे युद्ध को तत्काल खत्म किया जाए और हमास के द्वारा बंधक बनाए गए सभी लोगों को 72 घंटों को भीतर छोड़ दिया जाए। इस प्रस्ताव का भारत, चीन, रूस समेत मुस्लिम बहुल देशों ने स्वागत किया है।

Created On :   30 Sept 2025 9:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story