Protest in PoK: पाकिस्तानी सरकार की उड़ी निंद, पीओके में सुरक्षाकर्मियों को सड़कों पर दौड़ाया

डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। पाकिस्तान में दूसरे गृह युद्ध की स्थिति बनते हुए नजर आ रही है। पाक कब्जे वाले कश्मीर (PoK) की राजधानी मुजफ्फराबाद में कश्मीरियों का प्रदर्शन दूसरे दिन मंगलवार को जारी रहा। शाम तक हालात बेकाबू हो गए थे। सड़कों पर नारेबाजी करने वाले लोगों को तितर-बितर करने के लिए पाकिस्तान पुलिस और अर्धसैनिक बल फ्रंटियर पॉर्प्स ने आंसू गैस के गोले फेंके। इसके बाद प्रदर्शनकारी उग्र हो गए और सुरक्षाकर्मियों पर पथराव शुरू कर दिया। हालात इतने बिगड़ गए थे कि सुरक्षा बलों के जवानों को अपनी गाड़ियों पकड़कर भागना पड़ा।
सुरक्षाकर्मियों पर किया पथराव
हालांकि, इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने मोर्च संभाला और जनता पर हवाई फायरिंग कर दी। इसके बावजूद पर कश्मीरियों का गुस्सा ठंडा नहीं हुआ और सड़कों पर डटे रहें। इसी बीच, सुरज डलने से पहले बड़े पैमाने पर रावलकोट और कोटली जैसे जिलों के कश्मीरियों ने जुलूस निकाला। साथ ही पाकिस्तान सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने सरकार को साफ संदेश दिया कि पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर को किसी भी सुरत में अब इस्लामाबाद का हुक्म नहीं मानेंगे और न ही उसके आगे झुकेंगे।
इस वजह से हो रहा प्रोटेस्ट
यह प्रोटेस्ट अवाली एक्शन कमेटी की द्वारा किया जा रहा है। वह 38 मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। कमेटी ने कहा कि जब तक उनकी मांगी नहीं मान ली जाती है, तब तक यह प्रदर्शन जारी रहेगा। कमेटी के सदस्य सरदार उमर नजीर ने 30 सितंबर को ऐलान किया कि यह प्रदर्शन बुधवार को भी जारी रहेगा और पाकिस्तान सरकार, जब सुरक्षाकर्मियों को वापस नहीं बुला लेती है, तब तक उससे बातचीत भी नहीं की जाएगी। साथ ही कहा कि इलाके में इंटरनेट व कॉलिंग सेवाएं भी बहाल होनी चाहिए। बता दें कि पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में भी कत्लेआम हो रहा है। वहां पर भी सुरक्षाकर्मियों को बीच तनाव काफी हद तक बढ़ गया है।
Created On :   1 Oct 2025 2:42 AM IST