धार्मिक चोले की आड़ में धोखा: व्हाट्सऐप चैट्स की जांच ने स्वामी चेतान्यानंद सरस्वती के काले कारनामों की पोल खोल कर रख दी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गिरफ्तारी के बाद बाबा स्वामी चेतान्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थ सारथी भले ही पुलिस को पूछताछ में गोलमाल जवाब दे रहा है, लेकिन उसकी व्हाट्सऐप चैट्स की जांच ने असलियत के साथ पोल खोल कर रख दी। जांच जैसे जैसे आगे बढ़ रही है, उसके काले कारनामे उजागर हो रहे है। चैट्स से साफ हो गया है कि आरोपी बाबा न सिर्फ अपने भक्तों और महिला अनुयायियों को बहकाता था, बल्कि विदेशी शेखों तक को गर्ल्स स्टूडेंट सप्लाई करता था। बताया जा रहा है कि उसके तार दुबई से भी जुड़े थे। उसका नेटवर्क कई देशों में फैला है।
लड़कियों को भेजे गए मैसेज से लंबी बातचीत और बाबा की चैट्स से साफ पता लगता है कि चैट्स उसकी मनमानी, लालसा और धंधे की ओर इशारा करती हैं। बाबा लड़कियों को बेबी, डॉटर डॉल और स्वीटी जैसे शब्दों से मैसेज भेजता। लड़कियों से लंबी चैट्स करके उन पर मानसिक दबाव डालकर उन्हें अपने जाल में फंसाने की कोशिश करता था।
बाबा ने कई लड़कियों को अल्मोड़ा और अन्य जगहों पर भेजा। वह लड़कियों के जरिए लड़कों को हनीट्रैप में भी फंसाता था। फरारी के दौरान बाबा लंदन का एक वॉट्सऐप नंबर यूज कर लड़कियों के संपर्क में था। मोबाइल से बड़े पैमाने पर चैट डिलीट की गई थीं, लेकिन रिकवरी के दौरान कई चौंकाने वाले संवाद सामने आए, इनसे स्वामी सरस्वती के करतूतों का काला चिट्ठा खुला।
एक बड़े निजी न्यूज की खबर ने लिखा है कि बाबा का बड़ा खुलासा उस चैट से हुआ, जिसमें स्वामी सरस्वती ने खुद लिखा कि दुबई का एक शेख सेक्स पार्टनर चाहता है, क्या तुम्हारी कोई अच्छी दोस्त है? बाबा के इस संदेश के सामने आते ही पुलिस भी सन्न रह गई। बाबा धार्मिक चोले और स्कूल की आड़ में बड़े पैमाने पर गर्ल्स सप्लाई रैकेट चलाता था और उसका नेटवर्क देश से लेकर खाड़ी देशों तक फैला हुआ था।
आश्रम के सभी सीसीटीवी कैमरे सीधे आरोपी बाबा के मोबाइल से जुड़े हुए थे, आश्रम का हर कोना आश्रम का हर कोना बाबा की निगरानी में था। बाबा अपने नेटवर्क में लड़कियों को फंसाने के लिए झूठे आडंबर, महंगे गिफ्ट और एयरहोस्टेस का झांसा भी देता था।
Created On :   1 Oct 2025 9:27 AM IST