Mohsin Naqvi Post: एशिया कप में हार का सामना करने के बाद पाकिस्तानी गृह मंत्री ने की अजीब हरकत, पीएम मोदी की पोस्ट पर किया कमेंट!

एशिया कप में हार का सामना करने के बाद पाकिस्तानी गृह मंत्री ने की अजीब हरकत, पीएम मोदी की पोस्ट पर किया कमेंट!

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एशिया कप 2025 फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया है और अपनी जीत का परचम लहराया है। लेकिन मैच के बाद जब ट्रॉफी समारोह हुआ तो उससे अलग विवाद खड़ा हो गया है। पाकिस्तान के मंत्री और एसीसी चीफ महोसिन नकवी ने पूरे आयोजन को लेकर विवादित टिप्पणी दी हैं। सोशल मीडिया एक्स पर पीएम मोदी ने भारतीय क्रिकेटर्स को बधाई देते हुए पोस्ट किया था। उस पोस्ट पर मोहसिन नकवी ने भी कमेंट करके बुरा-भला कहा था। इसके बाद ही वे बहुत ही ज्यादा ट्रोल होने लगे।

मोहसिन नकवी ने क्या लिखा था?

मोहसिन नकवी ने पीएम मोदी के पोस्ट पर लिखा था कि, अगर युद्ध आपका गर्व मापने का स्केल है, तो हिस्ट्री पहले ही पाकिस्तान के हाथों आपकी करारी हार दर्ज कर चुका है। कोई भी क्रिकेट मैच उस सच को नहीं बदल सकता है। खेल में युद्ध को लाना सिर्फ हताशा ही दिखाता है और ये खेल की भावना को भी ठेस पहुंचाता है।

पीएम मोदी ने क्या किया था पोस्ट?

पीएम मोदी ने पोस्ट में भारतीय खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए पोस्ट किया था। उन्होंने लिखा था कि, 'गेम्स फील्ड में भी दिखा ऑपरेशन सिंदूर। और दोनों के ही आउटकम एक जैसे हैं- भारत की जीत! हमारे खिलाड़ियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।'

भारत ने नहीं ली एशिया कप की ट्रॉफी

मैच जीतने के बाद जीती हुई टीम को ट्रॉफी दी जाती है। लेकिन भारत ने ट्रॉफी नहीं ली, अनुमान लगाया जा रहा है कि ट्रॉफी मोहसिन नकवी दे रहे थे जो पाकिस्तान के केंद्रीय गृह मंत्री हैं। इसलिए ही टीम इंडिया ने ट्रॉफी नहीं ली थी।

Created On :   29 Sept 2025 4:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story