मौसम अपडेट: देशभर में फिर से नजर आ सकता है भारी बारिश का दौर, गरज-चमक के साथ चल सकती हैं तेज हवाएं, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर भारत से मानसून ने अपनी वापसी तय कर ली है। लेकिन इसके बावजूद भी देशभर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। दक्षिण और पूर्वोत्तर राज्यों में मानसून सक्रीय है और इस वजह से ही अभी भी झमाझम बारिश होने की संभावना जताई गई है। दशहरे तक बादलों का आना-जाना जारी रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक, 29 सितंबर तक पहाड़ी इलाकों में भी थोड़ी बारिश हो सकती है। जिसमें, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली एनसीआर के कई जिले शामिल हैं। इसके अलावा, कुछ राज्यों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश का दौर देखने को मिल रहा है। जिसमें, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, झारखंड और मध्य प्रदेश के कई जिले शामिल हैं। वहीं, पूर्वोत्तर की बात करें तो, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी, केरल, कर्नाटक, विदर्भ, छत्तीसगढ़, मराठवाड़ा, महाराष्ट्र और गुजरात के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है।
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?
दिल्ली के मौसम के बारे में जानें तो, अभी उमस और गर्मी से खास आराम नहीं मिलेगा। लेकिन मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दो चार दिनों में हल्की बारिश हो सकती है। जिससे थोड़ी देर के लिए आराम मिलेगा लेकिन फिर से उमस बढ़ जाएगी।
यूपी में कैसा है हाल?
यूपी में मौसम लगातार करवट ले रहा है। कभी तीखी धूप और गर्मी देखने को मिलती है तो कभी भारी पानी गिरने लगता है। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले एक दो दिनों में यूपी के कुछ हिस्सों में मौमस एक्टिविटीज तेज हो सकती हैं। जिसके चलते करीब 40 जिलों में गरज और चमक के साथ बारिश देखने को मिल सकती है।
एमपी में हो सकती है बारिश
एमपी में मानसून ने अलविदा ले लिया है। लेकिन फिर से प्रदेश में भारी बारिश की संभावना देखने को मिल रही है। मानसून की विदाई के बीच ही फिर से बारिश का दौर देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले एक दो दिनों हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है।
बिहार में कैसा रहने वाला है मौसम?
बिहार के मौसम के बारे में जानें तो, बीते कुछ दिनों से भारी गर्मी पड़ रही थी लेकिन हल्की बारिश यहां के जिलों में भी देखने को मिल सकती है।
Created On :   28 Sept 2025 1:01 PM IST