मौसम अपडेट: दिल्ली में बादलों का रहेगा डेरा, यूपी-बिहार से लेकर उत्तराखंड तक हो रही गर्मी, जानें कब से मिलेगी राहत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में बीते कई दिनों से भारी गर्मी हो रही थी। साथ ही राजस्थान, यूपी, बिहार के अलावा भी कई अन्य राज्यों में भारी गर्मी देखने को मिल रही थी। मौसम विभाग के मुताबिक, देश में अब बारिश का दौर फिर से शुरू हो सकता है। एक कम दबाव वाले पश्चिम विदर्भ से महाराष्ट्र, गुजरात, कोंकण जैसे कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, 30 सितंबॉर तक पूर्वी और मध्य भारत में मानसून फिर से एक्टिव हो सकता है और भारी बारिश का दौर जारी हो सकता है।
दिल्ली में क्या हैं मौसम के हाल?
दिल्ली में बादल छाए हुए नजर आने वाले हैं। एक दो दिनों में दिल्ली में हल्की बारिश भी हो सकती है। जिससे तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी।
यूपी-बिहार में क्या हैं मौसम के हाल?
यूपी-बिहार के मौसम के बारे में जानें तो, इन दोनों ही राज्यों बारिश की खास संभावना नहीं है। हालांकि, इन दोनों राज्यों के कुछ जिलों में छिटपुट बारिश देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, दशहरा में बारिश हो सकती है। कुछ जिलों में भारी बारिश के भी आसार जताए गए हैं।
उत्तराखंड में कैसा रहने वाला है मौसम?
उत्तराखंड के मौसम के बारे में जानें तो, यहां के ज्यादातर इलाकों में साफ आसमान नजर आएगा। ऊंचे क्षेत्रों में छिटपुट बारिश हो सकती है। इस बार उत्तराखंड ने भारी प्राकृतिक आपदा का सामना किया है।
एमपी में हो सकती है बारिश?
मध्य प्रदेश के मौसम के बारे में जानें तो, यहां पर भारी बारिश का दौर देखने को मिल सकता है। क्योंकि मध्य प्रदेश में अभी बारिश का सिलसिला थमा नहीं है। मौसम विभाग मुताबिक, मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, कुछ अन्य जिलों में हल्की बारिश हो सकती है, जिसमें बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, इंदौर, रतलाम, उज्जैन जैसे कई अन्य जिले भी शामिल हैं।
Created On :   29 Sept 2025 11:55 AM IST