IAF ALH Helicopter: भारतीय वायुसेना के एडवांस्ड हेलीकॉप्टर की खेत में कराई इमरजेंसी लैंडिंग, चार महीने के लिए लगाई थी रोक

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भारतीय वायुसेना के एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (ALH) अचानक खेत में लैंडिंग करवानी पड़ी। इसके बाद रेक्क्यू टीम को घटनास्थल के लिए भेज दिया गया है। यह घटना बरेल की बताई जा रही है। भारतीय वायुसेना का हेलीकॉप्टर आसमान में उड़न भर रहा था, लेकिन तकनीकी खराबी होने की वजह से खेत में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।
यह भी पढ़े -गरुड़ 25 भारत-फ्रांस का शक्ति प्रदर्शन, वायु अभ्यास के 8वें संस्करण में आईएएफ और एफएएसएफ ने लिया भाग
चार महीने के लिए लगाई थी रोक
इस हेलीकॉप्टर पर चार महीने की रोक लगाई गई थी, इसके बाद इसे मई 2025 में उड़ाने की मंजूरी दी गई थी। इस विमान का निर्माण हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) कंपनी ने किया है। इस विमान को भारतीय तटरक्षक बल (Coast Guard) के खेमें में शामिल किया है। जिसका एक हेलीकॉप्टर 5 जनवरी 2025 में हादसे का शिकार हो गया था। इस कारण से इस विमान को चार महीने के लिए ग्राउंड कर दिया था।
डिफेक्ट कमेटी का किया था गठन
इस घटना के बाद ALH हेलीकॉप्टर की तकनीकी विश्वसनीयता के सवाल उठ रहे थे, इसके बाद रक्षा मंत्रालय की तरह से एक डिफेक्ट इन्वेस्टिगेशन कमेटी बनाई गई। इस दौरान HAL और सशस्त्र बलों ने मिलकर तकनीकी समस्याओं की गहन समीक्षा की और इसके बाद कई सुरक्षा उपाय लागू किए गए।
इस हेलीकॉप्टर को भारतीय वासुसेना के बेडे में साल 2002 में शामिल किया गया था। जो एक मल्टी-रोल से लैंस है। जिसमें कई प्रकार की अलग-अलग मशीने लगी है। इसका डिजाइन कंपनी ने 1990 के दशक में तैयार किया था।
इस विमान की अभी हुई थी आपातकालीन लैंडिंग
भारतीय वायुसेना के बेडे में शामल सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू विमान शामिल है। इसके एक विमान की पिछले हप्ते तकनीकी खराबी आई थी। इस वजह से इसे देहरादून हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करवाई गई थी। बताया गया था कि जब विमान उड़ना भर रहा था तो इसके एक इंजन से तेल का रिसाव शुरू होने लगा था।
Created On :   17 Nov 2025 6:59 PM IST













