Sukma Naxalites encounter: सुरक्षाकर्मियों को मिली बड़ी सफलता, सुकमा में तीन नक्सलियों को किया ढेर, भारी मात्रा में गोलाबारूद और हथियार बरामद

सुरक्षाकर्मियों को मिली बड़ी सफलता, सुकमा में तीन नक्सलियों को किया ढेर, भारी मात्रा में गोलाबारूद और हथियार बरामद
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी सफलता लगी है। भेज्जी थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो महिला समेत तीन नक्सलियों को मार गिराया है।

डिजिटल डेस्क, रायपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी सफलता लगी है। भेज्जी थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो महिला समेत तीन नक्सलियों को मार गिराया है। मारे गए सभी नक्सिलयों के ऊपर कुल 15 लाख का इनाम था। सुकमा पुलिस एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद हुआ है।

अब तक 233 नक्सलियों ढेर

बस्तर रेंज में इस साल अब तक 233 नक्सली ढेर हो चुके हैं। बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने मीडिया को बताया कि मुठभेड़ के बाद इलाके में DRG, बस्तर फाइटर्स और CRPF की ज्वाइंट टीमें सर्च ऑपरेशन चला रही है। जल्द नक्सलवाद का सफाया होगा।

दरअसल, सुरक्षाकर्मियों को सुकमा के भेज्जी थाना इलाके के भेज्जी-चिंतागुफा के सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सलियों के मौजूद होने की गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद डीआरजी ने तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान जंगल में छिपे माओवादियों ने गोलाबारी शुरू कर दी। जिसके जवाब में जवानों ने भी फायरिंग की।

सुबह से ही दोनों तरफ से रुक-रुककर गोलीबारी हो रही थी, जिसमें तीन नक्सली ढेर हो गए। बाकी के नक्सली जंगलों में भाग गए। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने सर्च ऑपरेशन चलाया और तीनों नक्सलियों के शव बरामद किए।

बता दें कि इससे पहले 11 नवंबर को बीजापुर में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाकर्मियों ने 6 नक्सियों को ढेर कर दिया था। मारे गए नक्सलियों में तीन महिला नक्सली भी थीं। सभी पर 27 लाख का इनाम था।

Created On :   16 Nov 2025 10:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story