UP Mine Accident: पहाड़ी धंसने से खदान में दबे 15 मजदूर, अब तक 1 शव बरामद, बचाव कार्य जारी, सोनभद्र में खनन के दौरान बड़ी दुर्घटना

पहाड़ी धंसने से खदान में दबे 15 मजदूर, अब तक 1 शव बरामद, बचाव कार्य जारी, सोनभद्र में खनन के दौरान बड़ी दुर्घटना
यूपी के सोनभद्र में खनन के दैरान बड़ा हादसा हो गया। यहां पहाड़ी धंसने से खदान में काम कर रहे 15 मजदूर मलबे में दब गए। अब तक 1 की डेड बॉडी बरामद बाहर निकाल ली गई है। वहीं, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में बड़ा हादसा हो गया है। यहां औबरा के बिल्ली मारकुंडी में माइनिंग के दौरान 15 मजदूर फंस गए। अब तक 1 मजदूर का शव बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि खदान के अचानक ढहने से मजदूर माइन में ही दब गए।

बचाव अभियान जारी

हादसे की जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें दुर्घटनास्थल पर पहुंचीं और बचाव कार्य में जुट गईं। मजदूरों को खदान से निकालने के लिए बुलडोजर की भी मदद ली जा रही है ताकि सभी को जल्द से जल्द सुरक्षित बाहर निकाला जा सके।

खनन पर लगी थी रोक

डिएम ने जानकारी दी कि, 9 कंप्रेशन मशीन की मदद से लगभग 15 मजदूर काम में जुटे थे।

हालांकि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के चलते खनन पर प्रतिबंध लगाया गया था। लेकिन रोक लगने के बाद भी कृष्णा माइनिंग स्टोन में काम चल रहा था। अब देखना यह होगा कि सभी मजदूर कब तक सुरक्षित बाहर आते हैं?

Created On :   16 Nov 2025 9:04 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story