दिल्ली कार ब्लास्ट केस: एनआईए ने पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर से एक MBBS छात्र जानिसुर उर्फ निसार आलम को किया गिरफ्तार

एनआईए ने पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर से एक MBBS छात्र जानिसुर उर्फ निसार आलम को किया गिरफ्तार
दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार धमाके के केस में जांच कर रही एनआईए ने पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर से एक एमबीबीएस छात्र जानिसुर उर्फ निसार आलम को गिरफ्तार किया है, जांच एजेंसी उससे पूछताछ कर रही है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार धमाके के केस में जांच कर रही एनआईए ने पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर से एक एमबीबीएस छात्र जानिसुर उर्फ निसार आलम को गिरफ्तार किया है, जांच एजेंसी उससे पूछताछ कर रही है। निसार की गिरफ्तारी पर उसके परिवार के लोगों ने प्रतिक्रिया दी। निसार के रिश्तेदारों ने उसे शांत स्वभाव का, पढ़ाई में डूबा रहने वाला स्टूडेंट बताया , उन्होंने इसे किसी भी गलत गतिविधि से उसका कोई संबंध नहीं हो सकता।

एजेंसी ने मुर्शिदाबाद के निवासी मोइनुल हसन के घर पर भी छापा मारा था, जिसके दिल्ली और मुंबई में कुछ संदिग्ध संपर्कों की जांच चल रही है। एनआईए ने अभी तक निसार पर लगे आरोपों या सबूतों पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

जांच टीम ने डॉ आलम को आतंकी संगठनों से कथित संबंधों के शक के आधार पर गिरफ्तार किया है। निसार हरियाणा की अल-फला यूनिवर्सिटी का छात्र है और लुधियाना में रहता है। उसका पैतृक घर दलखोला के पास कोनाल गांव में है। बताया जा रहा है कि एनआईए ने उसे एक शादी समारोह से लौटने के दौरान गिरफ्तार किया है। जांच एजेंसी उसके मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसकी गतिविधियों पर नजर रखी थी। हालांकि एनआईए ने अभी तक निसार का दिल्ली के लाल किले के पास हुए कार धमाके से कनेक्शन के बारे में कुछ नहीं बताया है। जांच टीम ने उसके पास से डिजिटल डिवाइस और कुछ दस्तावेज बरामद किए हैं। उसे आगे की जांच और पूछताछ के लिए सिलीगुड़ी ले जाया जा रहा है।

आपको बता दें बीते 10 नवंबर को दिल्ली के लाल किले के पास कार में एक जोरदार ब्लास्ट हुआ, जिसमें13 लोगों की मौत हुई जबकि कई लोग घायल हुए। गृह मंत्रालय ने धमाके की जांच एनआईए को सौंपी, जांच एजेंसी लगातार अलग-अलग जगहों पर जांच कर रही है।

Created On :   15 Nov 2025 4:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story