Delhi Red Fort Blast: दिल्ली कार धमाका मामले में बड़ा खुलासा, बाबरी विध्वंस की बरसी पर देशभर में सीरियल ब्लास्ट करने की थी साजिश

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली ब्लास्ट मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार आतंकियों की साजिश बाबरी विध्वंश की बरसी (6 दिसंबर) पर देश में 32 जगहों पर धमाका करने की थी। इसको अंजाम देने के लिए उन्होंने स्विफ्ट डिजायर, इकोस्पोर्ट, ब्रेजा और आई-20 जैसी 32 कारों का इंतजाम किया था। घटना की जांच में लगी एनआईए समेत अन्य जांच एजेंसियों ने अभी तक चार कारें बरामद कर ली हैं।
10 तारीख को धमाके में यूज की गई आई20 कार भी इसी का हिस्सा थी। बता दें कि 10 दिसंबर सोमवार को दिल्ली के लाल किले के पास हुए ब्लास्ट में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 20 लोग घायल हुए हैं जिनका लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायलों में से तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है।
यह भी पढ़े -विदेश मंत्रियों की बैठक में रुबियों ने विदेश मंत्री जयशंकर से की मुलाकात, अमेरिका ने दिल्ली धमाके को लेकर दी ये प्रतिक्रिया
केंद्र ने मानी आतंकी घटना
उधर, गुरूवार को केंद्र सरकार ने दिल्ली ब्लास्ट को आतंकी घटना माना। पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में सरकार ने दिल्ली ब्लास्ट को आतंकी हमला घोषित किया। मीटिंग में हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई और घायलों के जल्द ही स्वस्थ होने की कामना की गई। इसके साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही।
प्रस्ताव हुआ पारित
बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में दिल्ली ब्लास्ट को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया। जिसे केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव पढ़ते हुए कहा, कैबिनेट ने दिल्ली ब्लास्ट को टेरर अटैक माना। इस घटना को 'राष्ट्र-विरोधी ताकतों ने अंजाम दिया। जांच एजेंसियों को सख्त एक्शन लेने के निर्देश दिए हैं। मोदी सरकार की आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति है।
Created On :   13 Nov 2025 7:12 PM IST














