Al-Falah University: अल फलाह यूनिवर्सिटी की ईडी करेगी जांच, फंडिंग और मनी ट्रेल का लगाएगी पता

अल फलाह यूनिवर्सिटी की ईडी करेगी जांच, फंडिंग और मनी ट्रेल का लगाएगी पता
फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी की इंवेस्टिगेशन डिपार्टमेंट जांच करेगी। इंवेस्टिगेशन डिपार्टमेंट अल फलाह यूनिवर्सिटी पर मनी ट्रेल और फंडिंग का पता लगाएगा।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी अब इंवेस्टिगेशन डिपार्टमेंट की नजरों में चढ़ी है। एजेंसी अब यूनिवर्सिटी से जुड़े वित्तीय लेनदेन और संदिग्ध ट्रांजेक्शन्स की अच्छे से जांच होगी। इसके अलावा, जांच एजेंसियां भी टेरर फंडिंग से जुड़े पहलुओं और मनी ट्रेल का पता लगाने में लगी हुई है। ऐसा माना जा रहा है कि यूनिवर्सिटी के खाते और संबंधित संस्थानों की जांच में आतंकी मॉड्यूल की फंडिंग को लकेर कई अहम जानकारियां मिली हैं। इसके अलावा, दिल्ली धमाके की जांच एनआईए बहुत ही पहले से कर रही है और अब ईडी और ईओडब्ल्यू भी इस इंवेस्टिगेशन में शामिल हो गई है।

हरियाणा पुलिस भी एक्टिव

फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल मामले की जांच के सिलसिले में हरियाणा पुलिस भी एक्टिव हो गई है और अल-फलाह यूनिवर्सिटी के हेडक्वार्टर पर पहुंची है। जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार हुआ आरोपी डॉक्टर मुजम्मिल, डॉक्टर शाहीन सईद और डॉक्टर उमर का संबंध भी इस ही यूनिवर्सिटी से ही मिल रहा है।

पुलिस को मिली यूनिवर्सिटी से कार

बता दें, आई20 कार को धमाके से पहले ही कई बार खरीदा और बेचा जा चुका है। उसका आखिरी मालिक पुलवामा का रहने वाला आमिर राशिद के तौर पर सामने आया है। वहीं, फरीदाबाद में भी सुरक्षा एजेंसियों ने खण्डवाली गांव से लावारिस हालत में एक लाल रंग की इकोस्पोर्ट कार मिली है। इसके अलावा, एजेंसियां लगातार जांच कर रही हैं, जिसमें सामने आया है कि इस हमले में इस्तेमाल की गई ब्रेजा कार को अल फलाह यूनिवर्सिटी में ही पार्क किया गया था। एजेंसी अब जांच में जुटी हुई है। इस धमाके को अंजाम देने वाला डॉक्टर मुजम्मिल इस ब्रेजा कार का इस्तेमाल करता था। धमाके में मारे गए आतंकी डॉक्टर उमर और जितने भी आरोपी मिले हैं सभी का इस यूनिवर्सिटी से किसी ना किसी तरह के संबंध हैं।

Created On :   13 Nov 2025 5:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story