Rohini Acharya News: आरजेडी के हारने के बाद रोहिणी आचार्य छोड़ रहीं राजनीति और परिवार, तेजस्वी के सलाहकार पर लगाए गंभीर आरोप

आरजेडी के हारने के बाद रोहिणी आचार्य छोड़ रहीं राजनीति और परिवार, तेजस्वी के सलाहकार पर लगाए गंभीर आरोप
आरजेडी की हार के बाद रोहिणी आचार्य का गुस्सा फूटा है। उन्होंने पोस्ट करते हुए बताया है कि वे परिवार और राजनीति से नाता तोड़ रही हैं।

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल को करारी हार का सामना करना पड़ा है। इस बीच ही लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर परिवार और राजनीति छोड़ने की घोषणा की है। उन्होंने राज्यभा सांसद और तेजस्वी यादव के राजनीतिक सलाहकार का जिक्र करते हुए सारा दोष खुद पर लिया है। उन्होंने लिखा है कि मैं राजनीति छोड़ रही हूं।

रोहिणी आचार्य ने शेयर किया पोस्ट

रोहिणी आचार्य ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि मैं राजनीति छोड़ रही हूं और अपने परिवार से नाता तोड़ रही हूं। संजय यादव और रमीज ने मुझसे ये ही करने को कहा है और मैं सारा दोष अपने ऊपर ले रही हूं। रोहिणी ने इस पोस्ट में पहले राजनीति छोड़ने और परिवार से नाता तोड़ने की बात लिखी है लेकिन बाद में उसको एडिट करके संजय यादव और रमीज का नाम लिखा है।

तेज प्रताप ने भी छोड़ी थी पार्टी

लालू यादव के परिवार और राष्ट्रीय जनता दल में इससे पहले भी टूट हो चुकी है। बीते कुछ समय पहले ही राजनीतिक घटनाें बदलीं और उससे ये तो साफ हो गया है कि राजद के अंदर ज्यादा कुछ सही नहीं चल रहा है। इन घटानओं ने पार्टी की अंदरूनी कमजोरी उजागर कर दी है। लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने भी पार्टी और परिवार को छोड़ दिया था और अब उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने भी पार्टी से नाता तोड़ दिया है।

Created On :   15 Nov 2025 3:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story