Bihar Assembly Election Result 2025: प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी को नहीं मिली जीत लेकिन एनडीए के वोटों को नुकसान, जानें किन सीटों पर दिखा असर

प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी को नहीं मिली जीत लेकिन एनडीए के वोटों को नुकसान, जानें किन सीटों पर दिखा असर
प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने एक भी सीट पर अपनी जीत दर्ज नहीं की है लेकिन बिहार की 7 सीटों एनडीए के उम्मीदवारों के हार के अंतर से ज्यादा वोट इकट्ठा किए हैं।

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रचार-प्रसार के दौरान प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी ने जबरदस्त काम किया था। उन्होंने मैदान में उतरकर अलग ही माहौल बना दिया था। पार्टी ने 243 में से 238 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे। साथ ही उन्होंने दावा भी किया था कि जनता बदलाव के लिए पूरी तरह से तैयार है। जनसुराज पार्टी निर्णायक भूमिका निभाएगी। इसके बाद रिजल्ट में जो भी सामने आया है उसने पार्टी का राजनीतिक सफर और ताकत तय करके सबके सामने ला दिया है। नतीजों में नजर आ रहा है कि भारी प्रचार के बाद भी वोटों में ज्यादा बदलाव नजर नहीं आया है।

पार्टी को नहीं मिली एक भी जीत

238 में से पार्टी को एक भी सीट पर जीत हासिल नहीं हुई है। पार्टी मढ़ौरा में ही सिर्फ दूसरे नंबर पर आई है बाकी के अन्य क्षेत्रों में तीसरा और चौथा स्थान ही मिला है। मतगणना में ये भी तय हो गया है कि कई जगहों पर पार्टी को उम्मीद से ज्यादा वोट मिले हैं। लेकिन ये किसी सीट को जीतने या गंभीर चुनौती देने के लिए बिल्कुल भी पर्याप्त नहीं हैं।

जनसुराज के वोट एनडीए की हार से ज्यादा

गौरतलब है कि, कई जगहों पर जनसुराज प्रत्याशियों को जो वोट संख्या मिली है, वो एनडीए उम्मीदवार की हार के अंतर से बहुत ही ज्यादा हैं। इसके चलते ही राजनीतिक गलियारों में ये एक चर्चित मुद्दा है। अगर जनसुराज पार्टी मैदान में ना उतरी होती तो इन सीटों के रिजल्ट कुछ ज्यादा ही अलग नजर आते।

किन सीटों पर जनसुराज को मिले अच्छे वोट

नीचे उन 7 सीटों का विवरण दिया गया है जहां पर एनडीए कम अंतर से हारा है। लेकिन जनसुराज को उससे कई गुना ज्यादा वोट मिले हैं।

इसमें ढाका में एनडीए सिर्फ 178 वोटों से हारा है और जनसुराज को 8347 वोट मिले हैं। जहानाबाद में बीजेपी 793 वोट से हारी है और जनसुराज को 5760 वोट मिले हैं। मखदुमपुर में अंतर 1830 का था और जनसुराज को 4803 वोट मिले हैं। टिकारी में 2058 वोटों के अंतर से बीजेपी हारी है और जनसुराज पार्टी को 2552 वोट मिले हैं। गोह में 7996 वोट, बोधगया में 4024 वोट और चनपटिया में 37172 वोट मिले हैं।

Created On :   15 Nov 2025 5:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story