Muzaffarpur fire incident: बिहार के मुजफ्फरपुर में बड़ा हादसा, शॉर्ट सर्किट से घर में लगी भीषण आग, 5 की मौत

बिहार के मुजफ्फरपुर में बड़ा हादसा, शॉर्ट सर्किट से घर में लगी भीषण आग, 5 की मौत
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बड़ा हादसा हुआ है। यहां के मोतीपुर बाजार दुर्गा स्थान के पास नेताजी रोड स्थित एक मकान में भीषण आग लग गई, जिसमें जलकर 5 लोगों की मौत हो गई। मकान ललन साह का था। घटना शनिवार सुबह की बताई जा रही है।

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बड़ा हादसा हुआ है। यहां के मोतीपुर बाजार दुर्गा स्थान के पास नेताजी रोड स्थित एक मकान में भीषण आग लग गई, जिसमें जलकर 5 लोगों की मौत हो गई। मकान ललन साह का था। घटना शनिवार सुबह की बताई जा रही है।

शॉर्ट सर्किट से लगी आग

आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। हालांकि तब तक देर हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि हादसे के समय पूरा परिवार गहरी नींद में सोया हुआ था। देखते ही देखते आग तेजी से फैल गई। घर में मौजूद लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला।

दो बच्चे भी जले

हादसे में माता-पिता, दो बच्चे एवं परिवार के एक अन्य सदस्य की जलकर मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हो गए। इस हादसे से इलाके के लोग सदमे में हैं। मृतकों की पहचान ललन साह, सुशीला देवी, पूजा कुमारी, और 2 और 7 वर्ष के दो बच्चों के रूप में हुई है। घायल होने वालों में लालबाबू प्रसाद, माला देवी, ललन कुमार के रिश्तेदार, लाल बाबू प्रसाद की बेटी साक्षी कुमारी और ललन साह के भाई अर्जुन कुमार शामिल हैं।

अग्निशमन विभाग के कमांडेंट आमिर इसरार ने घटना के बारे में बताया कि यह सुबह 5:30 बजे की घटना है। सूचना पर तुरंत मोतीपुर से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गई थीं। छत से चढ़कर के पांच लोगों को निकाला गया। घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। एक का मोतीपुर अस्पताल में इलाज हुआ है जो कम गंभीर है। इस हादसे में पांच लोगों की जलकर मौत हो गई है। वहीं मृतकों के एक रिश्तेदार ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। स्पेशल टीम से जांच कराई जा रही है। उनकी रिपोर्ट से पता चलेगा कि आग कैसे लगी।

Created On :   15 Nov 2025 10:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story