डिप्टी सीएम विजय सिन्हा की विपक्ष को नसीहत, राजनीतिक विरोध को पीछे छोड़ रचनात्मक सहयोग के साथ आगे आए
पटना, 15 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विधानसभा चुनाव में विपक्ष को मिली करारी हार के बाद नसीहत देते हुए कहा कि विपक्ष राजनीतिक विरोध को पीछे छोड़ अब रचनात्मक सहयोग के साथ आगे आए। उन्होंने विपक्ष को जनादेश का सम्मान करने की भी सीख दी।
उन्होंने कहा कि इस चुनाव में एनडीए को मिली सफलता विकास के प्रति जनविश्वास के जनादेश का द्योतक है। यह जनादेश लोकतंत्र के प्रति बिहार के सभी वर्गों में विद्यमान जन आस्था को भी रेखांकित करता है। चुनाव प्रक्रिया के क्रम में कई बार भ्रम, संशय और सामाजिक विभाजन पैदा करने के प्रयास किए गए, लेकिन बिहार की जनता ने देश के सामने परिपक्वता और सूझबूझ की मिसाल पेश करते हुए ऐतिहासिक भागीदारी के साथ जनादेश का इतिहास रचा है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सक्षम नेतृत्व ने इस चुनाव में लोगों के सामने सुशासन से समृद्धि का एक सुस्पष्ट एजेंडा सामने रखा, जिसे लोगों ने 46.6 फीसदी मतों और 202 सीटों के अभूतपूर्व जनसमर्थन के साथ गले लगाया। मत प्रतिशत के लिहाज से देखा जाए तो यह विधानसभा चुनाव के इतिहास का सबसे बड़ा मैंडेट है।
सिन्हा ने आगे कहा कि अब आने वाले पांच साल में बिहार तेज गति से आगे बढ़ेगा। यहां युद्ध स्तर पर नए उद्योग लगाने के प्रयास होंगे। नौजवानों को रोजगार मिले, इस दिशा में काम होगा। निवेश और नौकरियों पर हमारा फोकस होगा। अब बिहार और बिहारी का सामर्थ्य दुनिया देखेगी। विकसित बिहार के रूप में राज्य के कायाकल्प का यही समय है। उन्होंने कहा कि देश-दुनिया के निवेशकों को हमारी डबल इंजन सरकार आश्वस्त करेगी कि सुशासन, सुरक्षा और नीतिगत स्थिरता का वातावरण बिहार में उपलब्ध होगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 Nov 2025 9:56 PM IST











