हरियाणा 22 और 23 नवंबर को 'चंडीगढ़ लिटरेचर फेस्ट' के 13वें संस्करण का आयोजन

हरियाणा   22 और 23 नवंबर को चंडीगढ़ लिटरेचर फेस्ट के 13वें संस्करण का आयोजन
हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में चंडीगढ़ लिटरेचर फेस्ट के 13वें संस्करण का आयोजन होने वाला है। यह आयोजन 22 और 23 नवंबर को होगा, जहां विभिन्न साहित्यिक सत्र आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी हरियाणा की गृह सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा ने दी है।

चंडीगढ़, 15 नवंबर (आईएएनएस)। हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में चंडीगढ़ लिटरेचर फेस्ट के 13वें संस्करण का आयोजन होने वाला है। यह आयोजन 22 और 23 नवंबर को होगा, जहां विभिन्न साहित्यिक सत्र आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी हरियाणा की गृह सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा ने दी है।

हरियाणा की गृह सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि फेस्टिवल की शुरुआत 21 नवंबर की शाम एक सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम से होगी, जिसमें कला और संगीत की रंगारंग प्रस्तुतियां होंगी। इसके बाद 22 और 23 नवंबर को पूरे दिन साहित्यिक सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिनमें देशभर के प्रसिद्ध लेखक, कवि, अभिनेता और विचारक शिरकत करेंगे।

उन्होंने कहा कि इस वर्ष की थीम 'शब्दों के भीतर शब्द' है। यह अतीत, वर्तमान और भविष्य को साहित्य के माध्यम से जोड़ने का संदेश देगा। कार्यक्रम का उद्देश्य केवल साहित्यिक चर्चा तक सीमित नहीं है, बल्कि भारतीय संस्कृति, विरासत और सामाजिक सोच को नए नजरिए से समझने का भी है।

गृह सचिव ने बताया कि चंडीगढ़ लिटरेचर फेस्टिवल लेखकों और पाठकों के बीच संवाद का एक जीवंत मंच बन चुका है। यहां न केवल पुस्तक विमोचन और कवि गोष्ठियां होंगी, बल्कि युवा लेखकों और उभरते साहित्यकारों के लिए भी सत्र रखे गए हैं, जिससे नई प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिल सके।

कार्यक्रम में भाग लेने वाले नामचीन हस्तियों की लिस्ट जल्द ही जारी की जाएगी। आयोजन समिति ने बताया कि सभी सत्र सार्वजनिक और निःशुल्क होंगे, ताकि अधिक से अधिक लोग साहित्य की इस समृद्ध यात्रा का हिस्सा बन सकें।

उन्होंने कहा कि इस वर्ष, हिंदी और अंग्रेजी फिक्शन और नॉन-फिक्शन पुस्तकों के लिए सीएलएफ लिटरेसी बुक अवार्ड्स की भी शुरुआत की गई है। यह युवाओं को विशेष ध्यान में रखते हुए आयोजित किया जा रहा है। इसीलिए अधिक से अधिक लोग चंडीगढ़ लिटरेचर फेस्ट में पहुंचे और इसमें भाग लें। इसमें कई बड़े लेखकों को बुलाया गया है जो अपने अनुभव लोगों के साथ साझा करेंगे।

सुमिता मिश्रा ने बताया, "मैं खुद लिखती हूं, इसलिए मुझे पता है कि फेस्ट से लोगों को कितना फायदा होने वाला है। चंडीगढ़ लिटरेचर फेस्ट की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   15 Nov 2025 11:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story