126 वां एपिसोड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार को सुबह 11 बजे अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' को संबोधित करेंगे

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार को सुबह 11 बजे अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 126वें एपिसोड को संबोधित करेंगे। हिंदी प्रसारण के बाद, आकाशवाणी कई क्षेत्रीय भाषाओं में मन की बात कार्यक्रम प्रसारित करेगा, जिससे भारत के विविध भाषाई परिदृश्य में पहुंच और समावेशिता सुनिश्चित होगी। मन की बात रेडियो कार्यक्रम ने स्वच्छता से लेकर पर्यावरण संरक्षण, डिजिटल साक्षरता, महिला सशक्तिकरण और ग्रामीण नवाचार जैसे कई विषयों को छुआ है। कार्यक्रम से कई गुमनाम नायकों की कहानियों को उजागर किया है।
पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम का यह प्रसारण आकाशवाणी, दूरदर्शन और विभिन्न डिजिटल प्लेटफार्मों पर प्रसारित होगा। इनके जरिए देश के नागरिक सुन सकेगे। आकाशवाणी समाचार वेबसाइट, न्यूजऑनएयर मोबाइल ऐप और आकाशवाणी समाचार, डीडी न्यूज, प्रधानमंत्री कार्यालय और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के यूट्यूब चैनल पर भी कार्यक्रम को सुन सकते हैं।
आपको बता दें पीएम मोदी के मन की बात के इस कार्यक्रम को हर महीने के अंतिम रविवार को प्रसारित किया जाता है। इस रेडियो प्रोग्राम के जरिए पीएम मोदी भारत के नागरिकों से जुडते है। पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम की शुरुआत अक्टूबर 2014 में हुई।
Created On :   28 Sept 2025 9:41 AM IST