Tamil Nadu Road Accident: शिवगंगा बस दुर्घटना पर PM मोदी ने जताया दुख, 2-2 लाख की सहायता राशि घोषित, जानें हादसे का लेटेस्ट अपडेट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तमिलनाडु के शिवगंगा बस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने घटना पर दुख जताते हुए सहायता राशि का ऐलान किया है। पीएम ने कहा कि उनकी संवेदना मृतकों के परिवार के साथ है। उन्होंने घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ्य होने की कामना भी की है। इसी के साथ पीएम ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से मृतकों के परिवार को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये सहायता राशि के रूप में देने की घोषणा की।
आपको बता दें कि, रविवार शाम शिवगंगा जिले के थिरुपथुर में दो सरकारी बसों में भीषण भिड़ंत होने से 11 लोगों की मौत और 40 से भी अधिक लोग जख्मी हो गए। फिलहाल घायलों का इलाज जारी है।
पीएम ने जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के शिवगंगा में हुए हादसे में लोगों की मौत से बहुत दुख हुआ है। मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं घायलों के जल्दी ठीक होने की प्रार्थना करता हूं।
सहायता राशि की घोषणा
पीएमओ ने सहायता राशि का ऐलान करते हुए पोस्ट शेयर किया। पोस्ट में लिखा- हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों को प्रधानमंत्री नेशनल रिलीफ फंड से 2-2 लाख रुपये की राहत दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।
परिवहन मंत्री पहुंचे अस्पताल
शिवगंगा जिले में तिरुप्पत्तूर के पास हुए बस एक्सीडेंट में घायल हुए लोगों का शिवगंगा गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर शिवशंकर और कोऑपरेशन मिनिस्टर के.आर. पेरिया करुप्पन घायलों से मिलने खुद हॉस्पिटल पहुंचे। उनके साथ डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर पोर्कोडी, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के डीन श्रीनिवासन और RTO जे.पी. ग्रेसिया भी मौजूद थे।
3 का पोस्टमॉर्टम, मृतकों के परिवार को 3-3 लाख
जानकारी के मुताबिक, तीन मृतक महिलाओं देवनाई, चेल्लम और गुणलक्ष्मी के शवों का पोस्टमॉर्टम किया गया। प्रोसेस के बाद, दोनों मंत्रियों ने शवों पर माला चढ़ाई और उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा, राज्य सरकार की ओर से, मंत्रियों ने मृतकों के परिवारों को ₹3-₹3 लाख के चेक भी दिए गए।
Tamil Nadu | Post-mortem examinations were conducted on the bodies of the three women who died in the accident, and the bodies were handed over to their families overnight. The State Government’s relief assistance of ₹3 lakh each was also issued as cheques.Those injured in the… https://t.co/kpC37QFGIg— ANI (@ANI) December 1, 2025
Created On :   1 Dec 2025 10:26 AM IST












