Air Pollution: दिल्ली में कड़ाके की ठंड के बीच वायु प्रदूषण का कहर, जानें किस इलाके में सबसे ज्यादा AQI?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दिसंबर शुरू होते ही ठंड बढ़ गई है। लोगों को एक तरफ ठंड की मार सहनी पड़ रही है तो दूसरी ओर वायु प्रदूषण ने जीना मुश्किल कर रखा है। राज्य का सबसे दूषित इलाका आरकेपुरम है। यहां एक्यूआई 335 दर्ज किया गया है। हालांकि बीते कुछ दिनों से प्रदेश में हवा की गुणवत्ता में सुधार दर्ज किया गया है। लेकिन स्थिति अब भी खराब है।
यह भी पढ़े -अब असम में एक से ज्यादा शादी करना क्राइम होगा, न नौकरी मिलेगी और न ही चुनाव लड़ पाएंगे, जाना होगा जेल, पढ़ें पूरी खबर
CPCB (सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड) के दावे के मुताबिक कहां कितना एक्यूआई?
आनंद विहार- 325
अक्षरधाम मंदिर- 327
AIIMS- 312
इंडिया गेट- 267
दिल्ली एयरपोर्ट- 251
रविवार को कहां कितना एक्यूआई किया गया दर्ज?
शादीपुर- 336
आरके पुरम- 308
बुराड़ी- 283
बवाना- 295
सिरीफोर्ट- 295
वजीरपुर- 282
चांदनी चौक- 281
आनंद विहार- 281
नरेला- 279
पंजाबी बाग- 66
जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम- 269
आया नगर- 225
इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट- 227
एनएसआईटी द्वारका- 228
लोधी रोड- 251
अलीपुर- 247
नजफगढ़- 242
नॉर्थ कैंपस- 240
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सख्त रुख अपनाया था। उच्चतम न्यायालय ने गुरुवार (26 नवंबर) को साफ-साफ कहा था कि इस मुद्दे की नियमत रूप से निगरानी होनी बेहद जरूरी है। साथ ही, कोर्ट ने एयर पॉल्यूशन के संबंध में दायर याचिकाओं पर सुनवाई के लिए तीन दिसंबर की डेट तय की थी। इसके अलावा चीफ जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की पीठ ने सरकार से हवा की खराब गुणवत्ता के लिए जल्द से जल्द एक्शन लेने की उम्मीद भी की थी। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया ने आगे कहा था कि एक्यूआई के बढ़ने की कई वजह हैं।सिर्फ एक्सपर्ट्स ही इस समस्या का समाधान दे सकते हैं। इसकी नियमित निगरानी अब बहुत जरूरी है।
Created On :   1 Dec 2025 9:08 AM IST












