Parliament Winter Session: 'ड्रामा नहीं डिलिवरी होनी चाहिए', शीतकालीन सत्र के लिए पीएम मोदी का बड़ा मैसेज, विपक्ष पर साधा निशाना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार (1 दिसंबर) से शुरू होने जा रहा है। सदन की कार्यवाही से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में बड़ा मैसेज दिया है। उन्होंने कहा कि अब ड्रामा नहीं डिलिवरी होनी चाहिए। संसद में नीतियों पर चर्चा होनी चाहिए। इसी के साथ उन्होंने नए सांसदों के अधिकारों को इग्नोर न करें, उन्हें अपनी बात कहने का मौका दिया जाना चाहिए।
Speaking at the start of the Winter Session of Parliament. May the session witness productive discussions. https://t.co/7e6UuclIoz
— Narendra Modi (@narendramodi) December 1, 2025
हार का गुस्सा निकालने के लिए इस्तेमाल हो रहा संसद- पीएम
PM नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगर हमारे मीडिया के दोस्त एनालाइज करें, तो उन्हें पता चलेगा कि पिछले कुछ समय से इस हाउस का इस्तेमाल या तो इलेक्शन वार्म-अप के लिए किया जा रहा है या हार का गुस्सा निकालने के लिए।
एंटी-इनकंबेंसी पर क्या बोले पीएम?
पीएम ने आघे कहा कि मैंने कुछ ऐसे राज्य देखे हैं जहां पावर में होने के बाद इतनी एंटी-इनकंबेंसी है कि वे जनता तक पहुंच नहीं पाते। वे लोगों के सामने अपनी बात नहीं रख पाते इसलिए वे अपना सारा गुस्सा हाउस में निकालते हैं। कुछ पार्टियों ने हाउस का इस्तेमाल अपनी स्टेट पॉलिटिक्स के लिए करने का एक नया ट्रेंड शुरू किया है। अब उन्हें उस गेम पर फिर से सोचना चाहिए जो वे पिछले 10 सालों से खेल रहे हैं, जिसे देश एक्सेप्ट नहीं कर रहा है।
यह भी पढ़े -सबसे अमीर और गरीब विधायक की लिस्ट जारी, बीजेपी-कांग्रेस पार्टी के नेताओं को पास है करोड़ों रुपए की संपत्ति, जानिए
'सांसदों को मौका मिलना चाहिए'
पीएम ने आगे कहा कि उन्हें कम से कम अपने तरीके और अपनी स्ट्रेटेजी बदलनी चाहिए। मैं उन्हें टिप्स देने के लिए तैयार हूं कि उन्हें कैसा परफॉर्म करना चाहिए, लेकिन कम से कम MPs के अधिकारों को इग्नोर न करें; उन्हें अपनी बात कहने का मौका दें।
सत्र में 15-15 बैटकें होंगी
जानकारी के मुताबकि, शीतकालीन सत्र में दोनों सदनों यानि लोकसभा और राज्यसभा की 15-15 बैठकें होंगी। माना जा रहा है कि विपक्ष सत्र के दौरान संसद में SIR को लेकर काफी हंगामा कर सकता है।
Created On :   1 Dec 2025 10:33 AM IST












