Parliament Winter Session: राज्यसभा में नए चेयरमैन के तौर पर CP राधाकृष्ण के आसन ग्रहण पर पीएम ने दी बधाई, बोले- वे हमारे लिए प्रेरणा

राज्यसभा में नए चेयरमैन के तौर पर CP राधाकृष्ण के आसन ग्रहण पर पीएम ने दी बधाई, बोले- वे हमारे लिए प्रेरणा
प्रधानमंत्री नरेंद्रम मोदी ने उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्ण को राज्यसभा में चेयरमैन के तौर पर आसन ग्रहण करने पर हार्दिक शुभकानाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि वह हम सब के लिए प्रेरणा और मार्गदर्शक हैं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संसद में आज (1 दिसंबर) से शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है। इस बीच राज्यसभा में कार्यवाही शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाषण दिया। इस दौरान उन्होंने भारत के उपराष्ट्रपति सीपी. राधाकृष्ण को नए सभापति के रूप में आसन ग्रहण करने बधाई दी। तो चलिए विस्तार से जानते हैं पीएम ने राज्यसभा में क्या-क्या कहा?

राज्यसभा चेयरमैन के बारे में क्या बोले पीएम?

PM नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि इस सदन में बैठे सभी सदस्य, अपर हाउस की गरिमा बनाए रखते हुए, हमेशा आपकी गरिमा का भी ध्यान रखेंगे। मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि वे मर्यादा बनाए रखेंगे। हमारे चेयरमैन एक साधारण परिवार, एक किसान परिवार से आते हैं, और उन्होंने अपना पूरा जीवन समाज सेवा के लिए समर्पित कर दिया है। राजनीतिक क्षेत्र इसका एक पहलू रहा है, लेकिन मुख्यधारा समाज सेवा रही है। वे समाज के लिए समर्पित रहे हैं। वे हम सभी के लिए एक प्रेरणा और मार्गदर्शक हैं जो समाज सेवा में रुचि रखते हैं।

'आदिवासी समुदायों के साथ आपका रिश्ता देखा'

राज्यसभा में PM मोदी ने कहा कि मैंने झारखंड में आदिवासी समुदायों के साथ आपका रिश्ता देखा। जिस तरह से आप छोटे-छोटे गांवों में भी गए, झारखंड के मुख्यमंत्री जब भी मुझसे मिलते थे, तो गर्व से इन बातों का जिक्र करते थे। आपके पास हेलीकॉप्टर हो या न हो, आप जो भी गाड़ी होती थी, उसी में घूमते थे, रात में छोटी-छोटी जगहों पर रुकते थे। हम सब आपकी सेवा की भावना और गवर्नर के तौर पर आपने इसे नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया, यह जानते हैं। मैंने एक बात महसूस की है कि लोग कभी-कभी अपने पद का बोझ महसूस करते हैं, और कभी-कभी वे प्रोटोकॉल से दब जाते हैं। लेकिन मैंने देखा है कि आपका प्रोटोकॉल से कोई लेना-देना नहीं है।

PM ने कहा कि आप (CP राधाकृष्णन) डॉलर सिटी में पैदा हुए थे, और इसकी अपनी पहचान है। इसके बावजूद, आपने 'अंत्योदय' को अपनी सेवा का क्षेत्र चुना। आपने हमेशा दबे-कुचले, पिछड़े और हाशिए पर पड़े परिवारों की परवाह की, डॉलर सिटी में भी।"

'आप अविनाशी मंदिर के तालाब में डूब रहे थे'

पीएम ने कहा कि मैं दो घटनाओं का जिक्र करना चाहूंगा जो मैंने आपसे और आपके परिवार से सुनी हैं, जिनका आपके जीवन पर गहरा असर पड़ा है। बचपन में, आप अविनाशी मंदिर के तालाब में डूब रहे थे, और आपने कहा, "मुझे किसने बचाया? मैं कैसे बच गया? मुझे नहीं पता, लेकिन मैं बच गया। भगवान ने आप पर कुछ दया की। दूसरी बात, लाल कृष्ण आडवाणी के कोयंबटूर दौरे से कुछ समय पहले, एक भयानक बम धमाका हुआ था। शायद साठ या सत्तर लोग मारे गए थे। यह एक भयानक बम धमाका था, और आप बाल-बाल बचे थे। आप वाइस प्रेसिडेंट बनने के बाद, शायद हाल ही में काशी गए थे। आपने कुछ ऐसा बताया जो मेरे लिए नया था।"

'आपको नॉन-वेज खाने की आदत है'

पीएम मोदी ने कहा कि आपने वहां कहा कि आपको नॉन-वेजिटेरियन खाना खाने की आदत है, लेकिन जब आप पहली बार काशी आए, तो आपने वहां पूजा की। आपको मां गंगा का आशीर्वाद मिला, और आपके अंदर एक संकल्प जगा, और उसी दिन से आपने नॉन-वेजिटेरियन खाना न खाने का फैसला किया। मैं यह नहीं कह रहा कि नॉन-वेजिटेरियन बुरे होते हैं। लेकिन काशी की धरती का ख्याल आपके मन में आया। इसलिए, एक MP के तौर पर, मैं इसे हमेशा एक यादगार घटना के तौर पर याद रखूंगा।

Created On :   1 Dec 2025 12:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story