Delhi Ladli Yojana: दिल्ली की लड़कियों के लिए सरकार का बड़ा फैसला, जानें कब से शुरू हो रही है 'लाडली बहन योजना'

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली की बेटियों के लिए बड़ी सौगात आई है। दिल्ली सरकार की तरफ से ऐला किया गया है कि, लाडली योजना के करीब 40 हजार लाभार्थियों को 1 अक्टूबर को पैसा मिलेगा। ये राशि सेवा पखवाड़ा के तहत दी जाएगी। तालकटोरा स्टेडियम में होने वाले एक खास कार्यक्रम में दी जाएगी। बीते कुछ महीनों से कई परिवार भुगतान का इंतजाम कर रहे थे और अब सरकार ने बड़ा ऐलान कर दिया है और सभी को ये राशि दी जाएगी। साथ ही अधिकारियों की तरफ से बालिकाओं की लिस्ट भी बनाई गई है, जिनका आवेदन प्रोसेस पूरा नहीं हुआ था।
कब शुरू हुई योजना?
बता दें, लाडली योजना जनवरी 2008 में शुरू की गई थी। इस योजना के तहत सभी बेटियों के जन्म को प्रोत्साहन देना और उनकी पढ़ाई में मदद करना था। साथ ही हर तरह का आर्थिक सहारा देना था। योजना के तहत संस्थान में जन्म होने पर 11 हजार रुपए और घर पर जन्म होने पर 10 हजार रुपए दिए जाते थे।
कब मिल सकती है राशि?
लाडली योजना की राशि डायरेक्ट हाथों में नहीं दी जाएगी। इसको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया लाइफ इंश्योरेंस में टर्म डिपॉजिट के तौर पर जमा किया जाता है। अगर लड़की 18 साल की होने वाले या 10वीं की पढ़ाई पूरी करने वाली है तो घरवाले ये रकम निकाल सकते हैं।
दिल्ली लाडली योजना किसको मिल सकती है?
बता दें, लाडली योजना का लाभ सिर्फ और सिर्फ उन्हीं लड़कियों को मिलेगा जो दिल्ली में जन्मी हैं या उनके माता पिता करीब 3 साल से दिल्ली में ही रह रहे हों। साथ ही उनकी सालभर की आय 1 लाख रुपए से कम की होनी चाहिए। बच्ची का नाम दिल्ली के सरकारी, एमसीडी और एनडीएमसी से मान्यता प्राप्त स्कूल में होना बहुत ही जरूरी है।
Created On :   28 Sept 2025 3:16 PM IST