बैनर में मोहब्बत और बवाल: आई लव मोहम्मद का जवाब आई लव महादेव, आई लव महाकाल और अब आई लव श्री योगी आदित्यनाथ जी' और 'आई लव बुलडोजर जैसे होर्डिंग से देने की कोशिश

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश में आई लव मोहम्मद के बवाल के बीच लखनऊ में आई लव श्री योगी आदित्यनाथ जी, आई लव बुलडोजर लिखे बड़े बड़े होर्डिंग लगवाए गए हैं। भाजपा युवा मोर्चा के नेता अमित त्रिपाठी ने राजधानी में कई सड़कों के किनारे ये होर्डिंग लगवाए हैं। इन होर्डिंग पर लिखा है 'आई लव श्री योगी आदित्यनाथ जी' और 'आई लव बुलडोजर' है। यूपी की राजधानी लखनऊ में ये होर्डिंग वीवीआईपी चौराहा, समता मूलक चौराहा और जानकीपुरम में लगवाए गए हैं।
बरेली में आई लव मोहम्मद लिखे बैनर से शुरु हुआ बवाल यूपी के कई शहरों में पहुंच गया। जगह जगह आई लव मोहम्मद के समर्थन में प्रदर्शन हुए, इन प्रदर्शनों के दौरान पुलिस और मुस्लिम समुदाय के लोगों के बीच हिंसक झड़पें भी हुई। कई प्रदर्शनकारी और पुलिस कर्मी घायल हुए। शासन-प्रशासन ने हिंसक प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। आई लव मोहम्मद से मोहब्बत का संदेश देने वालों के खिलाफ यूपी सरकार ने कड़ी कार्रवाई की। बैनर के बाद शुरु हुए प्रदर्शन और पुलिस कार्रवाई के बाद बयानबाजी भी नहीं थम रही है। कोई शांति का अपील कर रहा है, तो कोई धमकी भरी चेतावनी।
भाजपा नेता दिलीप घोष ने बरेली में 'आई लव मोहम्मद' विरोध प्रदर्शन पर कहा, प्रशासन इसपर नज़र रख रही है, देश में किसी भी तरह से धार्मिक उन्माद पैदा करने की अनुमति नहीं है। उन्होंने आगे कहा, "हमारा संकल्प है कि हम 'सोनार बांग्ला' बनाएंगे
आई लव मुहम्मद' विरोध प्रदर्शन के बाद भाजपा युवा मोर्चा लखनऊ के महासचिव अमित त्रिपाठी ने शहर के कई हिस्सों में 'आई लव श्री योगी आदित्यनाथ जी' और 'आई लव बुलडोजर' का पोस्टर लगाया
अखिल भारतीय मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने कल 'आई लव मुहम्मद' विरोध प्रदर्शन और पथराव पर कहा, "नमाज के बाद जो घटना हुई वो दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसी घटनाएं नहीं होना चाहिए, किसी भी तरफ नहीं होनी चाहिए। मैं सभी से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं। पैगम्बर-ए-इस्लाम से मोहब्बत का एकमात्र तरीका यही है कि किसी को भी तकलीफ न पहुंचाएं क्योंकि उन्होंने पूरी दुनिया को शांति का संदेश दिया है इसलिए, मैं सभी मुसलमानों से आग्रह करता हूं कि वे कानून-व्यवस्था बनाए रखें, कानून अपने हाथ में न लें और किसी से भी झगड़ा न करें - न पुलिस से, न प्रशासन से, पैगम्बर-ए-इस्लाम ने जो कहा और जो रास्ता दिखाया, उस पर चलें। यही सबसे बड़ी मोहब्बत है।
कल आला हज़रत दरगाह और IMC प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान के घर के बाहर 'आई लव मोहम्मद' के पोस्टर लिए लोगों के एक समूह द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन के बाद बरेली से आज सुबह का वीडियो। शुक्रवार की नमाज़ के बाद प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया
इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा समेत 8 लोगों को बरेली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 39 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मौलाना को 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया है। इसके अलावा, 2000 अज्ञात लोगों पर 5 थानों में केस दर्ज किए हैं। वहीं, 10 मामलों में 7 में तौकीर रजा का नाम है।
4 सिंतबर से कानपुर से शुरु हुआ आई लव मोहम्मद बैनर विवाद, बरेली बाराबंकी और वाराणसी पहुंचा। 26 सिंतबर यानी बीते कल बरेली के जिस इलाके में बवाल हिंसा और लाठी चार्ज हुआ आज 27 सितंबर को वहां सुबह से ही सन्नाटा पसरा हुआ है। चप्पे चप्पे पर भारी पुलिस बल तैनात है, सभी दुकानें बंद है। आई लव मोहम्मद का जवाब हिंदू समुदाय ने आई लव महादेव या आई लव महाकाल जैसे बैनरों से दिया। कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने मोहम्मद के उसूलों पर चलना ही असली मोहब्बत।
Created On :   27 Sept 2025 4:16 PM IST