बिहार विधानसभा चुनाव: सीएम बनने के भ्रम में हैं तेजस्वी? एग्जिट पोल के खिलाफ बोलने पर भड़की बीजेपी, आरजेडी पर किया पलटवार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आरजेडी नेता और महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव के एग्जिट पोल वाले बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि तेजस्वी यादव को भ्रम है। जब ऐसा होता है तो लोग खुद को सीएम के रूप में देखने लगते हैं। दरअसल, तेजस्वी यादव ने कहा था कि एग्जिट पोल केवल अफसरों के लिए लाए जाते हैं।
यह भी पढ़े -नीतीश को फायदा...कांग्रेस का हाल और बुरा, जानें पिछले चुनाव के नतीजों के मुकाबले एग्जिट पोल्स में किस पार्टी का कैसा रहा प्रदर्शन
#WATCH | Patna: On RJD leader Tejashwi Yadav's press conference over #BiharElection2025 Exit Polls, BJP national spokesperson Ajay Alok says "There is a word in English called 'delusion'... When this happens, the person starts imagining himself winning 99 seats, becoming the CM,… pic.twitter.com/O0MPObekxj
— ANI (@ANI) November 12, 2025
बीजेपी का जोरदार पलटवार
बिहार चुनाव2025 एग्जिट पोल को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा, "अंग्रेजी में एक शब्द है 'भ्रम'। जब ऐसा होता है, तो व्यक्ति खुद को 99 सीटें जीतने, सीएम बनने और यहां तक कि सरकार बनाने की कल्पना करने लगता है। 18 तारीख को उन्हें शपथ लेनी चाहिए कि वह जो कुछ भी चुराया है और जो भी पैसा कमाया है, उसे वापस कर देंगे और ऐसी गलतियों को दोबारा नहीं दोहराने का वादा करेंगे।
यह भी पढ़े -'जिस तरह नेहरू और इंदिरा गांधी को...', लालकृष्ण आडवाणी की तारीफ करना शशि थरूर को पड़ा भारी, अब कांग्रेस सांसद ने सफाई में कही ये बात
तेजस्वी यादव ने क्या कहा?
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के एग्जिट पोल पर राजद नेता और महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने कहा कि हम न तो खुश हैं और न ही सर्वे को लेकर कोई गलतफहमी पालते हैं। ये सर्वे सिर्फ मनोवैज्ञानिक दबाव हैं, जो अफसरों के दबाव में लाए जाते हैं। ये सर्वे उसी 'गोदी मीडिया' ने दिखाए हैं, जिसने पाकिस्तान के इस्लामाबाद, लाहौर और कराची पर कब्जा कर लिया था। SIR के दौरान इन्होंने घुसपैठियों को बिहार में घुसाया था। ये 'गोदी मीडिया' का प्रोपेगैंडा है।
Created On :   12 Nov 2025 3:01 PM IST













