बिहार विधानसभा चुनाव: सीएम बनने के भ्रम में हैं तेजस्वी? एग्जिट पोल के खिलाफ बोलने पर भड़की बीजेपी, आरजेडी पर किया पलटवार

सीएम बनने के भ्रम में हैं तेजस्वी? एग्जिट पोल के खिलाफ बोलने पर भड़की बीजेपी,    आरजेडी पर किया पलटवार
एग्जिट पोल के नतीजे आने के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल बढ़ गई है। महागठबंधन एग्जिट पोल नतीजे मानने को तैयार नहीं है। इस बीच तेजस्वी यादव ने भी संभावित नतीजों के खिलाफ बयान दिया जिसके बाद बीजेपी ने जोरदार पलटवार किया है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आरजेडी नेता और महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव के एग्जिट पोल वाले बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि तेजस्वी यादव को भ्रम है। जब ऐसा होता है तो लोग खुद को सीएम के रूप में देखने लगते हैं। दरअसल, तेजस्वी यादव ने कहा था कि एग्जिट पोल केवल अफसरों के लिए लाए जाते हैं।

बीजेपी का जोरदार पलटवार

बिहार चुनाव2025 एग्जिट पोल को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा, "अंग्रेजी में एक शब्द है 'भ्रम'। जब ऐसा होता है, तो व्यक्ति खुद को 99 सीटें जीतने, सीएम बनने और यहां तक ​​कि सरकार बनाने की कल्पना करने लगता है। 18 तारीख को उन्हें शपथ लेनी चाहिए कि वह जो कुछ भी चुराया है और जो भी पैसा कमाया है, उसे वापस कर देंगे और ऐसी गलतियों को दोबारा नहीं दोहराने का वादा करेंगे।

तेजस्वी यादव ने क्या कहा?

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के एग्जिट पोल पर राजद नेता और महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने कहा कि हम न तो खुश हैं और न ही सर्वे को लेकर कोई गलतफहमी पालते हैं। ये सर्वे सिर्फ मनोवैज्ञानिक दबाव हैं, जो अफसरों के दबाव में लाए जाते हैं। ये सर्वे उसी 'गोदी मीडिया' ने दिखाए हैं, जिसने पाकिस्तान के इस्लामाबाद, लाहौर और कराची पर कब्जा कर लिया था। SIR के दौरान इन्होंने घुसपैठियों को बिहार में घुसाया था। ये 'गोदी मीडिया' का प्रोपेगैंडा है।

Created On :   12 Nov 2025 3:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story