बिहार चुनाव 2025: 'पहले तीन नवंबर को एक ट्रेन सुबह 10 बजे...' कपिल सिब्बल ने हरियाणा से स्पेशल ट्रेनें चलाने पर भारतीय रेलवे पर लगाए आरोप

पहले तीन नवंबर को एक ट्रेन सुबह 10 बजे... कपिल सिब्बल ने हरियाणा से स्पेशल ट्रेनें चलाने पर भारतीय रेलवे पर लगाए आरोप
सांसद कपिल सिब्बल ने भारतीय रेलवे पर आरोप लगाए है और उन्होंने दावा करते हुए कहा कि बिहार चुनाव से पहले 3 नवंबर, 2025 को हरियाणा से चार स्पेशल ट्रेनें चलाईं गईं थी।

डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले फेज के लिए हुई वोटिंग में फर्जी वोट करने का मामला सामने आया है। सांसद कपिल सिब्बल ने भारतीय रेलवे पर आरोप लगाए है और उन्होंने दावा करते हुए कहा कि बिहार चुनाव से पहले 3 नवंबर, 2025 को हरियाणा से चार स्पेशल ट्रेनें चलाईं गईं थी। इनमें फर्जी वोट देने वाले लोगों बिहार पहुंच थे और उन्होंने मतदान किए थे। उनके इस बयान पर अब रेलवे मंत्रालय का जवाब सामने आया है।

रेलवे मंत्रालय के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बिहार चुनाव से संबंधित एक भी राजनैतिक दल की तरफ से बुकिंग नहीं हुई हैं। रेलवे ने त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए रेगुलर ट्रेनों को छोड़कर 30 नवंबर, 2025 तक 12,075 स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया गया था। इनकी जानकारी और रूट ऑफिशियल तौर पर दी गई थी।

सांसद ने किया ये दावा?

राज्यसभा सांसद ने कहा, "बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान से पहले तीन नवंबर को एक ट्रेन सुबह 10 बजे करनाल से चली, पानीपत से होते हुए बरौनी पहुंची, जिसमें 1500 लोग सवार थे। उसी दिन सुबह 11 बजे एक और ट्रेन करनाल से पटना होते हुए भागलपुर के लिए रवाना हुई। जबकि तीसरी ट्रेन उसी दिन दोपहर 3 बजे गुरुग्राम से चली और पटना होते हुए भागलपुर पहुंची। इसके अलावा, चौथी ट्रेन भी शाम 4 बजे गुरुग्राम से चली। इन सभी ट्रेनों के जरिए कुल 6,000 लोग बिहार गए। इसलिए मैं रेल मंत्री से पूछना चाहता हूं कि क्या ये स्पेशल ट्रेनें 3 नवंबर को चली? अगर चली तो हरियाणा से क्यों चली? छठ में नहीं चली तो 3 नवंबर को क्यों चलाई गई?"

कपिल सिब्बल ने आगे कहा, "अगर ये सब सही वोटर थे तो खुद कर खर्चे से बिहार जाते, लेकिन इन्हें भेजने के लिए स्पेशल ट्रेन क्यों चलाई गई। अगर 6,000 लोग बिहार गए तो रास्ते मे कहां-कहां उतरे और चढ़े? रेल मंत्री बताएं कि इन यात्रियों की बुकिंग किसने की। इन लोगों के रुकने की व्यवस्था कहां की गई थी।"

उन्होंने आगे कहा, "हमें आशंका है कि ये लोग दूसरे चरण के मतदान में भी वोट करेंगे। हमें चुनाव आयोग से कोई उम्मीद नहीं है क्योंकि वो भाजपा की सहयोगी है। इसलिए हम रेल मंत्री से ये जानना चाहते हैं।"

राजद सांसद ने बीजेपी पर साधा निशाना

आरजेडी सांसद एडी सिंह ने बीजेपी पर आरोप लगाए और कहा, "ये सब प्रोफेशनल वोटर्स हैं, जो चुनाव वाले राज्य में भेजे जाते हैं और वोट देकर वापस आ जाते हैं। इन सबके पास फर्जी एपिक कार्ड होते हैं। हमें ये जानकारी मिली है कि इन वोटर्स को हरियाणा से बिहार पहुंचाने के लिए उत्तर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को बीजेपी अध्यक्ष मोहन लाल और प्रदेश भाजपा महामंत्री अर्चना गुप्ता से संपर्क करने के लिए कहा गया था।"

उनका आगे कहना है, "आपने श्रीलंका देखा, बांग्लादेश और नेपाल देख लिया, एक वक्त आएगा जब इकोनॉमी त्राहिमाम होगी, जनता सड़क पर उतरेगी और हमें जनता जिताएगी।"

Created On :   9 Nov 2025 7:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story