राहुल-अखिलेश विदेश यात्रा पर निकल जाएंगे केशव प्रसाद मौर्य

राहुल-अखिलेश विदेश यात्रा पर निकल जाएंगे  केशव प्रसाद मौर्य
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से पहले आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को निशाने पर लेते हुए यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बिहार में हार मिलने के बाद राहुल गांधी के साथ अखिलेश यादव और अन्य विदेश यात्रा पर निकल जाएंगे।

पटना, 9 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से पहले आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को निशाने पर लेते हुए यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बिहार में हार मिलने के बाद राहुल गांधी के साथ अखिलेश यादव और अन्य विदेश यात्रा पर निकल जाएंगे।

केशव प्रसाद मौर्य का बयान उस वक्त आया है, जब राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश में जंगल सफारी का आनंद लिया।

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि राहुल गांधी, अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव अपना बोरिया-बिस्तर बांधकर विदेश जाने के लिए तैयार हैं। बिहार चुनाव का परिणाम सभी को मालूम है। एक तरफ वे विदेश यात्रा पर निकलेंगे, दूसरी तरफ बिहार की विकास यात्रा शुरू होने वाली है।

उन्होंने कहा कि तीनों सत्ता से बाहर होने से हताश होकर बिन पानी की मछली की तरह तड़प रहे हैं।

उन्होंने घुसपैठियों का जिक्र करते हुए कहा कि मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि राहुल गांधी हों या फिर तेजस्वी यादव या फिर अन्य नेता, ये घुसपैठियों की रक्षा नहीं कर पाएंगे, क्योंकि हम घुसपैठियों को इस देश में रहने नहीं देंगे। भारत में जो घुसपैठिए धर्मशाला बनाकर रह रहे हैं, उन्हें अपने देश जाना ही पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि बिहार, असम और पश्चिम बंगाल में एक भी घुसपैठिया को रहने नहीं दिया जाएगा। देश के किसी भी हिस्से में रहने नहीं दिया जाएगा। जहां भी घुसपैठिए होंगे खदेड़ा जाएगा।

भाजपा के राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा कि अलीगढ़ में, मैंने एक ताला खरीद लिया है। 14 तारीख को बिहार की जनता महागठबंधन के झूठे प्रचार की सजा देगी। बिहार में हार के बाद राजद और कांग्रेस के कार्यालय अपने आप बंद हो जाएंगे।

उन्होंने कहा कि बिहार में तेजस्वी यादव के पक्ष में हार का माहौल साफ है, जबकि जीत का मूड एनडीए के पक्ष में साफ है। राहुल गांधी एक बार फिर हार का सामना करने वाले हैं। एनडीए सबसे अधिक सीटों से चुनाव जीतेगी।

भाजपा सांसद ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 160 का नंबर दिया है, मैं समझता हूं कि हम 160 से ज्यादा सीट जीतकर सरकार बनाएंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   9 Nov 2025 5:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story