Delhi Terrorist Blast: अल-फलाह यूनिवर्सिटी में आतंकी मॉड्यूल के भंडाफोड़ के बाद कुलपति की आई प्रतिक्रिया, अरैस्ट किए गए डॉटर्स को लेकर दी सफाई

अल-फलाह यूनिवर्सिटी में आतंकी मॉड्यूल के भंडाफोड़ के बाद कुलपति की आई प्रतिक्रिया, अरैस्ट किए गए डॉटर्स को लेकर दी सफाई
यूनिवर्सिटी के डॉक्टर मुजम्मिल को अरैस्ट कर लिया गया था। उसके कमरे से पुलिस ने 360 किलो विस्फोटक पदार्थ समेत कई हथियार भी बरामद किए थे। इसके कुछ ही दिन बाद दिल्ली में लाल किले के पास आतंकी धमाका हुआ।

डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। हरियाणा के फरीदाबाद में पुलिस ने हाल ही में आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था। और अल-फलाह यूनिवर्सिटी के डॉक्टर मुजम्मिल को अरैस्ट कर लिया गया था। उसके कमरे से पुलिस ने 360 किलो विस्फोटक पदार्थ समेत कई हथियार भी बरामद किए थे। इसके कुछ ही दिन बाद दिल्ली में लाल किले के पास आतंकी धमाका हुआ। इस ब्लास्ट में उमर उन नबी का नाम सामने आया हैं। जिसके तार यूनिवर्सिटी से जुड़े होने के शक के आधार पर लगातार जांच एजेंसियां वहां पर रेड मार रही है। जहां पर उन्य संदिग्ध होने की जानकारियां जुटा रही है। इस बीच यूनिवर्सिटी की सफाई वाला बयान सामने आया है।

यूनिवर्सिटी ने अपनी सफाई में कही ये बात

अल-फलाह यूनिवर्सिटी ने अपनी सफाई में एक प्रेस रिलीज जारी की है, जिसमें कहा गया है कि संदिग्ध आतंकी डॉक्टरों का संस्थान से किसी प्रकार का कोई निजी संबंध नहीं हैं। वो केवल अपने आधिकारिक कार्य की वजह से संस्थान से जुड़े हुए थे। प्रेस रिलीज में यह भी कहा गया है कि विश्वविद्यालय के कैंपस में कोई भी खतरनाक रसायन या सामग्री का उपयोग नहीं किया जाता है। इसके अलावा ऐसे केमिकल स्टोर किए जाते हैं।

यूनिवर्सिटी ने आगे बताया कि उनकी लैब्स का उपयोग MBBS विद्यार्थियों की ट्रेनिंग और शिक्षा के लिए किया जाता है। जिनकी सभी गतिविधियां सुरक्षा प्रोटोकॉल्स को ध्यान पर रखकर की जाती है।

कुलपति ने कही ये बात

गौरतलब है कि यूनिवर्सिटी की कुलपति डॉ. भूपिंदर कौर ने अपनी प्रेस रिलीज में कहा कि हम इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से काफी दुखी हुए हैं। हम इसकी निंदा करते हैं। इस धमाके में पीड़ित हुए लोगों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं और प्रर्थानाएं हैं। उन्होंने आगे कहा कि जांच एजेंसियों ने हमारे जो दो डॉक्टर्स हिरासत में लिए है, उनसे हमारा निजी संबंध नहीं है।

Created On :   13 Nov 2025 4:02 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story