Al-Falah University: आतंकी मॉड्यूल की खुली पोल! पुलिस ने अल-फलाह यूनिवर्सिटी के डॉक्टर को किया गिरफ्तार, जानें विश्वविद्यालय ने क्या कहा?

आतंकी मॉड्यूल की खुली पोल! पुलिस ने अल-फलाह यूनिवर्सिटी के डॉक्टर को किया गिरफ्तार, जानें विश्वविद्यालय ने क्या कहा?
फरीदाबाद स्थित अल-फलाह यूनिवर्सिटी की तरफ से सफाई दी है कि जो डॉक्टर आधिकारिक काम से जुड़े थे और कैंपस में भी कोई रसायन नहीं है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हरियाणा के फरीदाबाद में आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश हुआ है। जिसमें पुलिस ने अल-फलाह यूनिवर्सिटी के डॉक्टर मुजम्मिल को गिरफ्तार किया था और उसके कमरे से 360 किलो विस्फोटक हथियार मिले हैं। दिल्ली ब्लास्ट में भी जो उमर उन नबी पर हमले का शक जा रहा है। वो अल-फलाह यूनिवर्सिटी से संबंधित था, इसलिए ही फरीदाबाद पुलिस लगातार यूनिवर्सिटी कैंपस में रेड करने में लगी हुई थी। साथ ही संदिग्धों के मिलने की भी पूरी जानकारी मिल रही है। इसी दौरान अल-फलाह यूनिवर्सिटी की तरफ से प्रेस रिलीज करते हुए सफाई दी है।

क्या बोली अल-फलाह यूनिवर्सिटी

अल-फलाह यूनिवर्सिटी ने प्रेस रिलीज की है और कहा है कि संदिग्ध आतंकी डॉक्टरों का संस्थान से किसी भी तरह का निजी संबंध नहीं है। वो सिर्फ और सिर्फ अपने आधिकारिक काम से ही जुड़े हैं। विश्वविद्यालय का ये भी कहना है कि उनके कैंपस में किसी भी तरह का खतरनाक केमिकल का सामग्री का उपयोग नहीं होता है।

वाइस चांसलर ने दी सफाई

अल-फलाह यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनके लैब्स का उपयोग सिर्फ और सिर्फ एमबीबीएस छात्रों की ट्रेनिंग और पढ़ाई के लिए ही किया जाता है। सभी एक्टिविटीज सुरक्षा प्रोटोकॉल्स के साथ ही होती हैं। साथ ही डॉ. भूपिंदर ने कहा है कि हम इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से बहुत ही ज्यादा दुखी हैं। हम सभी इसकी निंदा करते हैं और हमारी संवेदनाएं घटना में प्रभावित लोगों के साथ हैं। हमारे दो डॉक्टर्स को जांच एजेंसियों ने हिरासत में ले लिया है और हम ये कहना चाहते हैं कि यूनिवर्सिटी का उन दोनों ही डॉक्टर्स से कोई पर्सनल संबंध नहीं है।

जांच में को-ऑपरेट करेगी यूनिवर्सिटी

वाइस चांसलर डॉ. भूपिंदर ने ये भी कहा है कि हम ये स्पष्ट तौर पर कहना चाहते हैं कि एक जिम्मेदार संस्थान के तौर पर हम राष्ट्र के साथ एकजुटता के साथ खड़े रहेंगे और अपने देश की एकता, शांति और सुरक्षा के लिए पूरी तरह से को-ऑपरेट करेंगे।

Created On :   12 Nov 2025 5:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story