जुबैर के घर ATS की कार्रवाई: महाराष्ट्र में एंटी टेररिज्म स्क्वॉड ने दो जगह मारे छापे, हथियार चलाने और बम बनाने से संबंधि मिली सामग्री

महाराष्ट्र में एंटी टेररिज्म स्क्वॉड ने दो जगह मारे छापे, हथियार चलाने और बम बनाने से संबंधि मिली सामग्री
महाराष्ट्र एंटी टेररिज्म स्क्वॉड (ATS) ने महाराष्ट्र के दो जगहों पर बड़ी कार्रवाई की है, जिसमें ठाणे और पुणे की जगह शामिल है। यह कार्रवाई हाल ही में पकड़ा गया सॉफ्टवेयर इंजीनियर जुबैर हंगरगेकर के आतंकवादी संगठनों से संबंधित की गई है।

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आतंकी घटनाओं को रोकने के लिए देशभर की सुरक्षा एजेंसियां लगातार छापेमारी कर रही है। इसी क्रम में महाराष्ट्र एंटी टेररिज्म स्क्वॉड (ATS) ने महाराष्ट्र के दो जगहों पर बड़ी कार्रवाई की है, जिसमें ठाणे और पुणे की जगह शामिल है। यह कार्रवाई हाल ही में पकड़ा गया सॉफ्टवेयर इंजीनियर जुबैर हंगरगेकर के आतंकवादी संगठनों से संबंधित की गई है। अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई अल-कायदा और अन्य प्रतिबंधित संगठनों से उसकी नजदीकी मिलने के बाद की गई हैं।

क्या दिल्ली धमाके से है कनेक्शन?

एटीएस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई दिल्ली में सोमवार को हुए विस्फोट के संबंध में नहीं की गई हैं। लेकिन, जांच एजेंसी यह भी खगालने की कोशिश कर रही है कि इस घटना का महाराष्ट्र से कोई कनेक्शन तो नहीं है। उन्होंने आगे बताया कि हंगरगेकर ने ठाणे जिले के मुंब्रा इलाके में एक टीचर के घर पर बैठक की थी। उसी मकान की तलाशी ली गई। इस दौरान टीचर से पूछताछ भी की गई। हालांकि, एटीएस ने यह स्पष्ट नहीं किया कि वो टीचर न तो आरोपी है और न ही गवाह। वहीं, एटीएस टीम ने इसी टीचर के दूसरे घर पर छापा मारा, जहां से वह हर रविवार को मदरसे में उर्दू पढ़ाने जाता था।

ATS ने छापेमारी के दौरान इतनी सामग्री की बरामद

ATS की छापेमारी में दो पेन ड्राइव, एक हार्ड डिस्क और कुछ डॉक्यूमेंट मिले हैं। इसके अलावा जांच टीम के हाथ जुबैर के पुराने मोबाइल में पाकिस्तान, सऊदी अरब, कुवैत और ओमान से जुड़े मोबाइल नंबर भी सेव मिले थे। हालांकि, हाल ही में इन नंबरों से कोई कॉल नहीं की गई हैं। इसके बाद शिक्षक की पत्नी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस कार्रवाई की वजह से उनका पूरा परिवार मानसिक रूप से काफी परेशान है।

शिक्षक के दूसरे घर से मिले ये सबूत

जांच के दौरान एटीएस टीम ने पुणे के कोंढवा क्षेत्र में जुबैर के घर छापेमारी की। इस दौरान मोबाइल फोन, PDF फाइलें और ओसामा बिन लादेन के भाषण समेत कई आपत्तिजनक सामग्री हाथ लगी है। इस सामग्री में अल-कायदा से जुड़ा ‘Inspire’ नामक मैगजीन मिली थी। इसमें हथियार चलाने और बम बनाने के तरीकों की जानकारियां लिखी थी।

Created On :   12 Nov 2025 9:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story