Bareilly Violence: बरेली हिंसा को लेकर कांग्रेस नेता की तीखी प्रतिक्रिया आई सामने, कहा- 'मौलाना बीजेपी से...'

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बरेली में आई लव मुहम्मद मामले को लेकर भारी हिंसा भड़क उठी थी। इस मामले को लेकर सियासी गलियारों में भी भारी हलचल देखने को मिल रहा है। लगातार वार-पलटवार का सिलसिला जारी है। इसी बीच कांग्रेस नेता उदित राज ने भी इस मामले पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के बरेली में उपद्रवियों पर हुए लाठी चार्ज का विरोध करते हुए सीएम योगी को भी घेरा है। उन्होंने कहा है कि, कई मौलाना बीजेपी से मिले हुए हैं और हिंसा बीजेपी की ही मिलीभगत है।
उदित राज ने क्या कहा?
उदित राज ने सीएम योगी और बरेली हिंसा लेकर कहा है कि, कई मौलानाओं ने बीजेपी से हाथ मिलाया हुआ है और ये उनके हित में है कि देश में हिंदू मुस्लिम होता रहे। उन्होंने आगे कहा कि, जैसा दिखता है वैसा हमेशा होता नहीं है।
आई लव मुहम्मद पर दी प्रतिक्रिया
कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि, आई लव मुहम्मद बिल्कुल वैसे ही जैसे बजरंग बली की जय हो और जय श्रीराम। इसमें किसी को भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। इस घटना को लेकर बिल्कुल निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।
सीएम योगी पर साधा निशाना
उदित राज ने सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि, योगी सरकार जांच में दोषी पाए जाने वालों पर कार्रवाई नहीं करेगी। वो बढ़ाने का काम करती है। साथ ही ये भी हो सकता है कि जो निर्दोष हों, उनको ही पकड़कर बंद कर दिया जाए।
अखिलेश यादव के लिए क्या बोले उदित राज?
आई लव योगी आदित्यनाथ V/S आई लव अखिलेश यादव वाले पोस्टर को लेकर भी उदित राज ने तीखा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि, ये तो भावना व्यक्त करने का तरीका है, उसमें किसी को भी कैसी परेशानी हो सकती है। लेकिन जो भी लोग आई लव मोहम्मद पोस्टर को लेकर चल रहे हैं वे ध्यान दें कि कहीं कुछ गलत ना हो जाए।
Created On :   28 Sept 2025 3:52 PM IST