Sonam Wangchuk Arrested: सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी पर राहुल गांधी का फूटा गुस्सा, कहा- 'लद्दाख की संस्कृति पर हमला..'

सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी पर राहुल गांधी का फूटा गुस्सा, कहा- लद्दाख की संस्कृति पर हमला..

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लद्दाख में हुए भारी विरोध प्रदर्शन के बाद पर्यावरण एक्टिविस्ट को अरेस्ट कर लिया गया था। इसके बाद से ही पूरे देश में हलचल मची हुई है। साथ ही इस मामले से सियासत गर्मा गई है। इसी बीच राहुल गांधी ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है। राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पर आरोप लगाया है कि, लद्दाख के लोगों, संस्कृति और परंपराओं पर भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस की तरफ से हमला किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने लद्दाख को छठी अनुसूची में शामिल करने को लेकर भी प्रतिक्रिया दी थी।

नेता प्रतिपक्ष की तीखी प्रतिक्रिया

गांधी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा है कि, लद्दाख के अद्भुत लोगों, संस्कृति और परंपराओं पर बीजेपी के और आरएसएस हमला कर रहे हैं। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि, लद्दाख के लोगों ने आवाज उठाई है और बीजेपी ने चार युवकों की जान लेकर, सोनम वांगचुक को जेल में डालकर जवाब दे दिया है। हत्या बंद कर दो, हिंसा बंद कर दो, धमकी देना बंद कर दो। साथ ही उन्होंने जोर देकर कहा कि, आप लद्दाख को आवाज दीजिए और छठी अनुसूची दीजिए।

लद्दाख में अब भी लगा है कर्फ्यू

अधिकारियों ने जानकारी दी है कि, लद्दाख में हिंसा के बाद पांचवें दिन भी आज कर्फ्यू लग रहा है। साथ ही उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता प्रतिबंधों में ढील देने के बारे में फैसला करने के लिए सुरक्षा समीक्षा बैठक करेंगे। राज्य का दर्जा देने और लद्दाख में छठी अनुसूची के विस्तार के मुद्दे पर केंद्र के साथ बातचीत को आगे बढ़ाएंगे।

सोनम वांगचुक का लाइसेंस भी हुआ रद्द

गिरफ्तारी के एक दिन पहले (25 सितंबर) को सोनम वांगचुक की गैर-लाभकारी संस्थान स्टूडेंट्स एजुकेशनल एंड कल्चरल मूवममेंट ऑफ लद्दाख का एफसीआरए, 2010 के तहत ही विदेशी चंदा लेने का रजिस्ट्रेशन गृह मंत्रालय की तरफ से गुरुवार को रद्द करवा दिया गया है।

Created On :   28 Sept 2025 5:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story