India vs Pakistan, Asia Cup 2025: पाकिस्तानी टीम ने भारत के सामने रखा 147 रनों का लक्ष्य, कुलदीप की बॉलिंग का चला जादू, झटके इतने विकेट

पाकिस्तानी टीम ने भारत के सामने रखा 147 रनों का लक्ष्य, कुलदीप की बॉलिंग का चला जादू, झटके इतने विकेट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आज रविवार को भारत पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल मैच जारी है। भारत ने पहले टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। इस दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने 146 रन बनाए है और भारतीय बल्लेबाज बुमराह-अक्षर और वरुण ने दो-दो विकेट लिए है। कुलदीप ने 4 विकेट अपने नाम किए हैं। पाकिस्तान के तरफ से सबसे ज्यादा रन फरहान के नाम है।

पाकिस्तान की शुरुआत

पाकिस्तानी टीम ने पारी की शुरुआत साहिबजादा फरहान और फखर जमां से की। दोनों खिलाड़ियों ने संभलकर बल्लेबाजी करना शुरू किया। भारतीय टीम के खिलाड़ी शिवम दुबे ने पहला ओवर फेका। इसमें 4 रन निकले। पावरप्ले में पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने 45 रन बनाए। यहां तक पाक का एक विकेट भी नहीं गिरा था। फरहान ने सिर्फ 35 गेंदों में ही फिफ्टी लगाई। लेकिन, 10 ओवर में फरहान का विकेट वरुण ने ले लिया। फरहान ने 38 गेंद में 57 रन बनाकार एक शानदार पारी खेली।

पाकिस्तान का विकेट पतन

84-1 (साहिबज़ादा फरहान, 9.4), 113-2 (सईम अयूब, 12.5), 114-3 (मोहम्मद हारिस, 13.3), 126-4 (फखर ज़मान, 14.4), 131-5 (हुसैन तलत, 15.3), 133-6 (सलमान आगा, 16.1), 134-7 (शाहीन अफरीदी, 16.4), 134-8 (फहीम अशरफ, 16.6), 141-9 (हारिस रऊफ, 17.5), 146-10 (मोहम्मदनवाज, 19.1)।

भारत प्लेइंग इलेवन

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): साहिबजादा फरहान, फखर जमां, सैम अयूब, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन आफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।

Created On :   28 Sept 2025 10:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story