Moshin Naqvi Statement: मोहसिन नकवी ने फिर दिखाए तीखे तेवर, भारतीय मीडिया पर भी उठाई उंगली, कहा- 'मैंने माफी नहीं मांगी...'

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एशिया कप ट्रॉफी पर लगातार विवाद बढ़ता ही जा रहा है। बीसीसीआई की बैठक हुई थी, जिसमें प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने एसीसी चेयरमैन मोहसिन नकवी से कई सवाल किए थे। उसके बाद से ही जानकारी मिली थी कि, नकवी ने इस मीटिंग में माफी मांगी है। साथ ही ये भी कहा गया था कि, बहुत ही जल्द एशिया ट्रॉफी भारत भेजी जाएगी या तो भारत की ट्रॉफी कोई और लेने आएगा। इसके बाद ही नकवी की प्रतिक्रिया सामने आई है।
मोहसिन नकवी ने क्या कहा?
मोहसिन नकवी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए सभी दावों को खारिज कर दिया गया है। उन्होंने कहा है कि, भारतीय मीडिया झूठ पर टिका है, ना कि तथ्यों पर। लेकिन मैं एक चीज साफ करना चाहता हूं कि मैंने कल कुछ भी गलत नहीं किया है और ना ही बीसीसी से माफी मांगी है और ना ही मैं कभी भी मांगूंगा। ये बहुत ही झूठी अफवाहे हैं और एक प्रोपागेंडा है। इका उद्देश्य लोगों को भटकाना है और कुछ नहीं।
क्रिकेट में राजनीति को घुसाता रहा है भारत- मोहसिन नकवी
मोहसिन नकवी ने आगे कहा है कि, दुर्भाग्यवश भारत लगातार क्रिकेट में राजनीति को घुसाता है, जिससे खेल भावना को ठेस पहुंचती है। एसीसी का प्रेसिडेंट होने के नाते ही मैं उस दिन ट्रॉफी देने को तैयार था और अब भी देने को तैयार हूं। वो अगर ट्रॉफी लेना चाहते हैं तो उनका बहुत ही ज्यादा स्वागत है। वे एसीसी दफ्तर आएं और मुझसे ट्रॉफी लेकर जाएं।
Created On :   1 Oct 2025 5:24 PM IST