Asia Cup 2025: एशिया कप फाइनल मैच से पहले टीम इंडिया के 2 खिलाड़ी चोटिल, हार्दिक के फाइनल खेलने पर सस्पेंस, तिलक के पैर में चोट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एशिया कप 2025 चर्चा का विषय बना हुआ है। टूर्नामेंट में टीम इंडिया के जीत का सिलसिला बरकरार है। शुक्रवार को सुपर-4 के अपने अंतिम मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका को सुपर ओवर में हराया। और फाइनल में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होने वाला है। इसी बीच टीम इंडिया से एक बुरी खबर भी सामने आ रही है। मैच से पहले हार्दिक पंड्या और तिलक वर्मा चोटिल हो गए हैं। पंड्या के खेलने पर भी सस्पेंस बनाना हुआ है। उनकी मांस-पेशियों में खिंचाव है। तिलक वर्मा के पैर में चोट आई है। उनकी स्थिति कैसी है यह नहीं बताया गया है।
सुपर-4 के आखिरी मुकाबले के दौरान हुए चोटिल
शुक्रवार को सुपर-4 में श्रीलंका के खिलाफ आखिरी मैच में हार्दिक पंड्या और तिलक वर्मा चोटिल हुए। भारतीय गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि हार्दिक की चोट का शनिवार को रिव्यू होगा। उन्होंने बताया कि अभिषेक शर्मा की मांस-पेशियों में भी खिंचाव आया था, लेकिन अब वे ठीक हैं। शुक्रवार को हुए मैच में भारत ने श्रीलंका को सुपर ओवर में हराया। इसमें भारत को 3 रन का टारगेट मिला था, जिसे भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहली गेंद में हासिल कर लिया।
हार्दिक ने सिर्फ एक ओवर डाला
भारतीय टीम के लिए इस एशिया कप में हार्दिक पंड्या नई गेंद से बॉलिंग करते हैं। उन्होंने लगभग हर मैच में पहला ओवर डाला है। श्रीलंका के खिलाफ इस मुकाबले में भी हार्दिक ने पहला ओवर डाला। उन्होंने इस ओवर में कुसल मेंडिस का बड़ा विकेट भी लिया। हालांकि, इसके बाद हार्दिक ने पूरे मैच में एक भी ओवर नहीं डाला। श्रीलंका के बल्लेबाज विस्फोटक बैटिंग करते रहे लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव हार्दिक को लेकर नहीं आए। श्रीलंका की पारी का पहला ओवर डालने के बाद ही हार्दिक पंड्या मैदान से बाहर चले गए। उनकी जगह रिंकू सिंह फील्डिंग के लिए आए। हार्दिक इसके बाद लौटकर नहीं आए और यही वजह रही कि रिंकू ने सुपर ओवर के दौरान भी फील्डिंग की और कैच भी लपका।
भारतीय टीम फाइनल से कोई ट्रेनिंग नहीं करेगी
मोर्कल ने कहा कि रविवार को दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले एशिया कप फाइनल से पहले भारतीय टीम कोई ट्रेनिंग सेशन नहीं करेगी। खिलाड़ियों को फिट और तरोताजा रखने के लिए स्मार्ट रणनीति अपनाई जाएगी।
Created On :   27 Sept 2025 1:18 PM IST