Sourav Ganguly CAB President: दोबारा CAB के अध्यक्ष बने सौरव गांगुली, BCCI की मीटिंग में CAB का प्रतिनिधत्व करेंगे गांगुली, आते ही कर दिया बड़ा ऐलान

दोबारा CAB के अध्यक्ष बने सौरव गांगुली, BCCI की मीटिंग में CAB का प्रतिनिधत्व करेंगे गांगुली, आते ही कर दिया बड़ा ऐलान

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) के नए अध्यक्ष बन गए हैं। सौरव गांगुली की 6 साल बाद क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल में अध्यक्ष के तौर पर वापसी हुई है। बता दें किं, वह 2019 तक इस पद पर थे। गांगुली 2019 से 2022 तक बीसीसीआई के भी अध्यक्ष पद पर रहे थे। सोमवार को क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल की 94वीं वार्षिक आम बैठक में सौरव गांगुली को निर्विरोध अगला अध्यक्ष चुना गया है। उन्होंने बीसीसीआई अध्यक्ष बनने से पहले इस पद को छोड़ा था। जिसके बाद अविषेक डालमिया नए अध्यक्ष बने थे।

अध्यक्ष बनते ही किया बड़ा ऐलान

अध्यक्ष बनने के बाद गांगुली ने वादा किया है कि ईडन गार्डन्स में टेस्ट क्रिकेट की वापसी को सुनिश्चित करेंगे। बता दें कि अक्टूबर में यहां बंगाल की टीम उत्तराखंड और गुजरात के साथ रणजी ट्रॉफी के 2 मैच खेलेगी। नवंबर में यहां भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट खेला जाएगा। पद पर नियुक्त होने के बाद गांगुली ने कहा कि उनकी पहली जिम्मेदारी भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट की तैयारी करना होगा। 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट के बाद यहां पहला टेस्ट होगा। सौरव गांगुली के अध्यक्ष पद पर रहते हुए ही भारत में पिंक बॉल से दिन रात्रि टेस्ट की शुरुआत हुई।

गांगुली ने कहा, "यह एक अच्छा टेस्ट होगा, क्योंकि साउथ अफ्रीका हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन बनी है। ईडन गार्डन्स स्टेडियम में सबकुछ मौजूद है अच्छी पिचें, अच्छे फैंस। भारत और साउथ अफ्रीका दोनों अच्छी टीमें हैं, इसलिए मुझे यकीन है कि ये एक अच्छा टेस्ट होगा।"

BCCI की मीटिंग में CAB का प्रतिनिधत्व करेंगे गांगुली

सौरव गांगुली ने कहा, "मैं बीसीसीआई से बात करूंगा। वे भी नहीं मेंबर्स हैं मैं नए बीसीसीआई अध्यक्ष को शुभकामनाएं देता हूं। मुझे यकीं हैं कि वह अच्छा काम करेंगे। सिर्फ मिथुन मन्हास नहीं हैं, रघुराम भट्ट समेत वहां कई अन्य नए पदाधिकारी हैं।" बीसीसीआई की एनुअल जनरल मीटिंग 28 सितंबर को होगी। गांगुली इसमें सीएबी का प्रतिनिधत्व करेंगे। ईडन गार्डन्स स्टेडियम की क्षमता को बढ़ाने पर गांगुली ने कहा कि ये अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के बाद ही होगा। इसमें समय लगेगा।

Created On :   23 Sept 2025 11:10 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story