एशिया कप 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच कल 21 सिंतबर को फिर होगी भिड़ंत

- भारतीय फैंस के लिए खुशखबरी
- भारत दोबारा बाजी मारेगा
- पाकिस्तान कर पाएगा वापसी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत -पाकिस्तान के बीच कल एशिया कप 2025 का फिर से मुकाबला होने जा रहा है। ये हाई-वोल्टेज मैच 21 सितम्बर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। अब देखना यह होगा कि क्या इस बार खिलाड़ी खेल भावना दिखाते हैं या फिर तनातनी दोबारा सुर्खियों में आती है। मैच शाम को खेला जाएगा और इसका सीधा प्रसारण टीवी चैनलों के साथ-साथ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी देखा जा सकेगा।
इससे पहले दोनों देशों की टीम 14 सिंतबर को मैदान में उतर चुकी थी, इस मुकाबले में भारत ने बाजी मारी। लेकिन इस मैच में जीत से ज्यादा नो हैंड़शेक की चर्चा सुर्खियों में रही। भारतीय फैंस के बीच फिर से होने जा रहे मुकाबले को लेकर खुशी का माहौल है। भारत में युवाओं के बीच इस खुशी की वजह भारत का मैच जीतना, उन्हें लग रहा है कि भारत पाकिस्तान को फिर धूल चटाएंगा। दूसरी तरफ पाकिस्तान हार का बदला लेने के मकसद से मैदान में उतरेगा।
आपको बता दें 14 सिंतबर को भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले में भारत की जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने हैंडशेक से मना कर दिया था, जो क्रिकेट जगत में विवाद का विषय भले ही रहा हो, लेकिन भारतीय लोगों ने क्रिकेट टीम के इस रूख की खूब तारीफ हुई।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (BCCP) ने पिछली बार हुई हाथ न मिलाने की घटना पर आपत्ति जताई थी। इस वजह से दोनों टीमों के बीच पहले से मौजूद टकराव और गहरा हो गया। यही कारण है मैच से ज्यादा खिलाड़ियों का व्यवहार और खेल भावना चर्चा का विषय बनेगा। फैंस भी इस मैच को लेकर काफी उत्साहित हैं। तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगातार बहस और मीम्स चल रहे हैं। कुछ लोग इसे महज खेल मान रहे हैं, तो कुछ फैंस का मानना है कि यह मैच दोनों देशों की इज्जत का सवाल है। चाहे नतीजा कुछ भी हो, इतना तय है कि 21 सितम्बर की शाम क्रिकेट प्रेमियों के लिए यादगार रहने वाली है।
Created On :   20 Sept 2025 3:45 PM IST