ICC T20 Ranking: वरुण बने दुनिया के नंबर-1 टी20 गेंदबाज, ऑलराउंडर और बल्लेबाजी रैंकिंग में भी भारत की बादशाहत

वरुण बने दुनिया के नंबर-1 टी20 गेंदबाज, ऑलराउंडर और बल्लेबाजी रैंकिंग में भी भारत की बादशाहत
  • वरुण बने दुनिया के नंबर-1 टी20 गेंदबाज
  • ऑलराउंडर और बल्लेबाजी रैंकिंग में भी भारत की बादशाहत
  • देखें आईसीसी की ताजा रैंकिंग

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आईसीसी ने बुधवार, 17 सितंबर को अपनी ताजा रैंकिंग जारी कर दी है। टी-20 वीकली रैंकिंग में बैटर, बॉलर और ऑलराउंडर तीनों कैटेगरी में ही भारतीय खिलाड़ी टॉप पर हैं। 'म‍िस्ट्री स्प‍िनर' वरुण चक्रवर्ती ने ICC टी20 इंटरनेशनल की ताजा रैंकिंग में धमाका किया है। वरुण चक्रवर्ती अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजों की रैंकिंग में पहली बार नंबर एक स्थान हासिल कर लिया है। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। लेकिन सिर्फ इतना ही नहीं ऑलराउंडर और बल्लेबाजी रैंकिंग में भी भारत की बादशाहत जारी है। अभिषेक शर्मा 884 रेटिंग के साथ नंबर-1 टी20 बल्लेबाज हैं वहीं हार्दिक पांड्या दुनिया के बेस्ट ऑलराउंडर की जगह पर बने हुए हैं।

आईसीसी की अनाउंसमेंट

आईसीसी ने एक बयान में कहा, 'भारत के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को 2025 में लगातार शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है और वे आईसीसी पुरुष टी20 अंतरराष्ट्रीय प्लेयर रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं।' चक्रवर्ती ने एशिया कप में यूएई के खिलाफ चार रन देकर एक और पाकिस्तान के खिलाफ 24 रन देकर एक विकेट लिया।

733 रेटिंग के साथ वरुण पहले नंबर पर आ गए हैं, जबकि इससे पहले ये ताज न्यूजीलैंड के जैकब डफी के सिर पर था। वह दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। टॉप 10 में वरुण के आलावा रवि बिश्नोई हैं, जो जिन्हे 2 पायदान का नुकसान हुआ है वह एशिया कप स्क्वाड में शामिल नहीं है। बिश्नोई अब 8वें नंबर पर आ गए हैं। 604 रेटिंग के साथ स्पिनर कुलदीप यादव 23वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

ऑलराउंडर और बल्लेबाजी रैंकिंग में भारत की बादशाहत

आईसीसी टी20 ऑलराउंडर रैंकिंग में हार्दिक पंड्या पहले नंबर पर काबिज हैं। इस लिस्ट में पाकिस्तान के सैम अयूब को 4 स्थान का फायदा हुआ है, वह अब छठे नंबर पर आ गए हैं। टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में भी भारत के ही खिलाड़ी पहले नंबर पर है। अभिषेक शर्मा 884 रेटिंग के साथ नंबर-1 टी20 बल्लेबाज हैं। सूर्यकुमार यादव छठे से 7वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

Created On :   17 Sept 2025 4:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story