क्रिकेट: सुरेश रैना-युवराज सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 75वें जन्मदिन पर बधाई दी

नई दिल्ली, 17 सितंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर भारतीय खेल जगत ने पीएम मोदी को शुभकामनाएं देते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की है।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आप महान दूरदर्शिता के साथ राष्ट्र का नेतृत्व करते रहें। आने वाला वर्ष आपके लिए उत्तम स्वास्थ्य और सफलता लेकर आए, ऐसी कामना करता हूं।"
सुरेश रैना ने 'एक्स' पर लिखा, "माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं। आपके नेतृत्व में, भारत ने विकास, वैश्विक पहचान और राष्ट्रीय एकता की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति की है। आपकी दूरदर्शिता हमारे राष्ट्र को निरंतर प्रगति और समृद्धि की ओर ले जाती रहे, यही कामना है।"
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने 'एक्स' पर लिखा, "पीएम नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं। राष्ट्र के प्रति आपकी अथक ऊर्जा और प्रतिबद्धता लाखों लोगों को प्रेरित करती है, जिनमें मैं भी शामिल हूं।"
शतरंज चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने भी पीएम मोदी को शुभकामनाएं देते हुए उनके साथ जुड़े यादगार किस्सों को सोशल मीडिया पर साझा किया है।
विश्वनाथन आनंद ने 'एक्स' पर लिखा, "मेरे लिए पीएम मोदी सिर्फ भारत के नेता ही नहीं, बल्कि दिल और दिमाग दोनों से प्रेरणा देने वाले व्यक्ति हैं।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न सिर्फ अच्छे, बल्कि खराब दौर में भारतीय क्रिकेट टीम का हौसला बढ़ाया है। जब साल 2023 में भारतीय टीम विश्व कप का फाइनल मुकाबला गंवा बैठी थी, तो पीएम मोदी खिलाड़ियों से मुलाकात करने के लिए उनके ड्रेसिंग रूम पहुंच गए थे। इस दौरान उन्होंने मायूस खिलाड़ियों को हिम्मत दी थी।
वहीं, जब टीम इंडिया टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद स्वदेश लौटी, तो पीएम मोदी ने उनसे मुलाकात करते हुए खिलाड़ियों को बधाई दी थी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 Sept 2025 11:19 AM IST