Williamson T20 Retirement: केन विलियम्सन ने टी20 को कहा अलविदा, टेस्ट और वनडे पर करेंगे फोकस

केन विलियम्सन ने टी20 को कहा अलविदा, टेस्ट और वनडे पर करेंगे फोकस

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मौजूदा समय में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियम्सन ने टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। लेकिन, वह वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में खेलते रहेंगे। विलियम्सन ने कहा कि उनका ध्यान अब टेस्ट क्रिकेट और फैमिली की तरफ रहेगा। वह दिसंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की सीरीज से क्रिकेट के मैदान पर वापसी करेंगे।

रिटायरमेंट की घोषणा करते हुए विलियम्सन ने कहा, 'यह कुछ ऐसा है जिसका मैं लंबे समय से हिस्सा रहा हूं और मैं उन यादों और अनुभवों के लिए बहुत आभारी हूं। यह मेरे और टीम के लिए सही समय है। इससे टीम को आगे की सीरीज और उनके अगले बड़े फोकस, यानी टी-20 वर्ल्ड कप, के लिए स्पष्टता मिलेगी। टीम में बहुत सारा टैलेंट है और इन खिलाड़ियों को आगे लाना तथा उन्हें वर्ल्ड कप के लिए तैयार करना महत्वपूर्ण होगा।'

विलियम्सन आखिरी बार पिछले साल अमेरिका-वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 वर्ल्डकप में खेले थे। वह 2011 से इस फॉर्मेट का हिस्सा हैं। विलियम्सन ने न्यूजीलैंड की तरफ से 93 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें से 75 मैचों में उन्होंने टीम की कप्तानी की, जिनमें से 39 में टीम को जीत मिली। वही टी20 इंटरनेशनल में न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 93 मैचों में 33.44 के औसत से 2575 रन बनाए हैं। उनसे आगे मार्टिन गुप्टिल हैं, जिनके नाम 3531 रन दर्ज हैं।

वहीं, विलियम्सन के रिटायरमेंट के फैसले को कोच रोब वाल्टर ने सही बताया। उन्होंने कहा, विलियम्सन सिर्फ प्रदर्शन ही नहीं बल्कि अपना अनुभव भी टीम के लिए लाते थे। उनका यह फैसला मौजूदा कंडीशन को देखते हुए सही है।

Created On :   2 Nov 2025 1:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story